थाना कुवरगाव पुलिस द्वारा आत्महत्या करने के लिए उकसाने के अभियोग में वांछित अभियुक्ता को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
बदायूं : थाना कुवरगांव क्षेत्र के ग्राम बनेई में चन्द्रकेश पुत्र करन सिंह नि0 ग्राम बनेई थाना कुवंरगाँव जनपद बदायूँ ने अपने मकान में छत के कुण्दे में दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली गयी थी। जिसके सम्बन्ध में थाना कुवरगांव पुलिस द्वारा नियमानुसार मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया गया ।
आज दिनांक 01.07.2025 को मृतक की माता श्रीमती द्रोपा देवी पत्नी करन सिंह निवासी ग्राम बनेई थाना कुंवरगाँव जनपद बदायूँ ने उपस्थित थाना आकर मृतक चन्द्रकेश उपरोक्त द्वारा आत्महत्या से पूर्व बनायी गयी एक वीडियो जिसमे मृतक चन्द्रकेश द्वारा अपनी पत्नी कविता की प्रताडना से परेशान होकर आत्महत्या करना बताया है,
लाकर उपलब्ध करायी। मृतक की माता श्रीमती द्रोपा देवी की तहरीर के आधार पर थाना कुवरगांव पर मु0अ0सं0- 116/25 धारा 108 बी0एन0एस0 बनाम अभियुक्ता कविता पुत्री सर्वेश पत्नी स्व चन्द्रकेश निवासी बनेई थाना कुंवरगाँव जनपद बदायूँ पंजीकृत किया गया।
वीडियो रिकोर्डिंग व साक्ष्य संकलन के आधार पर उक्त घटना में संलिप्त वांछित अभियुक्ता कविता पुत्री सर्वेश पत्नी स्व चन्द्रकेश निवासी बनेई थाना कुंवरगाँव जनपद बदायूँ को आज
दिनांक 01.07.2025 को अभियुक्ता के घर ग्राम बनेई से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार शुदा अभियुक्ता कविता उपरोक्त को मा0 न्यायायलय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया।