थाना उघैती पुलिस द्वारा एक वारण्टी अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
संवाददाता प्रदीप यादव जरीफ नगर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में जनपद में चलाये जा रहे वारण्टियों की गिरफ्तारी के अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, बदायूँ के कुशल पर्येवेक्षण में थाना बिल्सी पुलिस द्वारा जीतू उर्फ जितेन्द्र पुत्र सन्तोष कुमार नि0 ग्राम वरवारा थाना उघैती बदायूँ
सम्बन्धित मुकदमा संख्या SST 409/25 धारा 76 BNS व 3(2)5 क SC ST ACT थाना उघैती तारीख पेशी दिनाक 28.7.25 सम्बन्धित मा0 न्यायालय स्पेश जज SC/ST ACT जनपद बदायूँ को मुखबिर खास की सूचना पर महानगर तिराह के पास कस्वा उघैती से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0स0 118/22 धारा 323/325/452/504 भादवि व 3(1)द ध एससी/एसटी एक्ट
2. मु0अ0स0 167/23 धारा 376/420 भादवि व 3(2)v एससी एसटी एक्ट
3. मु0अ0स0 237/24 धारा 76 बी0एन0एस0 व 3(2) v a एससी एसटी एक्ट
.4.मु0अ0स0 287/24 धारा 376/323 भादवि 3(2)V एससी एसटी एक्ट
5.मु0अ0स0 47/25 109, 115(2), 126, 190, 191(2),191(3), 311, 352, 74 बी0एन0एस0 व 3(2)v एससी एसटी एक्ट