चोरों के ख़ौफ़ से लोग रातभर जागने को मजबूर
पिछले महीने से नगर एवं आस पास के क्षेत्रों में हुईं चोरियों से व ड्रोन देखे जाने से लोगो मे डर व्याप्त है बात समझ से बाहर है कि आखिर ड्रोन कौन ऑपरेट कर रहा है और क्यों ? और ये रात में ही क्यों दिखाई देते हैं प्रशासन इस बात को क्यों नही स्पष्ट कर पा रहा है
अगर ये संदिग्ध लोगों के जरिये इस्तेमाल हो रहा है तो पुलिस इसमें अब तक कोई कार्यवाही क्यों नही कर पाई बात आज की करते हैं तो मिलक में नगरबासी रात भर जागने को मजबूर हैं
कभी किसी मोहल्ले में शोर मचता है कभी किसी मोहल्ले में लोगो के द्वारा चोरो को देखे जाने का दाबा किया जाता है इस संबंध में भारतीय किसान संघ के अध्यक्ष ने मीडिया के सामने अपने विचार रखे