खबर सिर्फ निष्पक्ष
मधुसूदन कंपनी का नकली देसी घी 923 लीटर बनाने के उपकरण भारी मात्रा में रेपर ब पैकिंग की सामग्री में 05 अभियुक्त गण गिरफ्तार
संभल /पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई के नेतृत्व में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अनुकृति शर्मा के कुशल निर्देशन में जनपद संभल में अपराध एवं अपराधियों के विरोध लगातार चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना धनारी पुलिस सर्विलेंस एसओजी की टीम ने सामूहिक चेकिंग के दौरान नकली देसी की 923 लीटर बनाने के उपकरण भारी मात्रा में रेपर ब पैकिंग की सामग्री के साथ पांच अभियुक्त गण आंसु जैन पुत्र सुदेश जैन सुरेश जैन पुत्र धर्मदास मेरठ हाल पता आबिद पुत्र सईद निवासी कुमार मोहल्ला थाना सदर बाजार जनपद मेरठ प्रवीण जैन पुत्र राजेंद्र जैन निवासी जैन नगर गुराना रोड कस्बा थाना बड़ोत जनपद बागपत अरुण कुमार पुत्र सेवाराम निवासी गुराना रोड थाना बडौत जनपद बागपत इनके पास से मधुसूदन नकली घी तथा विभिन्न प्रकार की कंपनियों के रैपर गेट स्विफ्ट डिजायर गाड़ी से तीन पेटी अमूल देसी नकली घी विभिन्न प्रकार की कंपनियां के साथ पांच अभियुक्त गणों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है ।