प्रशासन की उर्वरक पर कड़ी नजर जिले में और तीन लाइसेंस करे निरस्त
शासन के दिशा निर्देशों के क्रम में जिलों में टॉप 20 यूरिया बायर की प्रत्येक माह की सूची उपलब्ध कराई जाती हैजिसमें एक कृषक द्वारा एक माह में 40 बैग यूरिया या उससे अधिक यूरिया लेने पर उस कृषक का नाम टॉप 20 यूरिया बायर की लिस्ट में शामिल हो जाता है जनपद
सम्भल में जुलाई माह में टॉप 20 यूरिया बायर की सूची में 3 कृषक आए हैं जो निम्न है कुमारपाल इन्होंने के के जी एस एग्रीजंक्शन केंद्र से 45 बैग उर्वरक लिया इसी तरह अखलेश कुमारी ने किसान सेवा केंद्र से 45 बैग यूरिया और मिंजर
हुसैन ने अशर्फी खाद स्टोर से 41बैग यूरिया क्रय किया उक्त फर्मों के उर्वरक प्राधिकार पत्र निरस्त कर दिए गए हैं इनको कोई भी थोक विक्रेता उर्वरक नहीं उपलब्ध कराएगा ।