मिशन शक्ति 5.0 – नारी शक्ति का नया आयाम –उत्तर प्रदेश में महिला सुरक्षा का नया अध्याय ।
संवाददाता प्रदीप यादव जरीफनगर
मिशन शक्ति अभियान (फेज-5.0) के तहत थाना उघैती पुलिस की मिशन शक्ति टीम द्वारा द्वारा 04 नफर अभियुक्तगण को अन्तर्गत धारा 170/126/135 BNSS के तहत गिरफ्तार किया ।
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं/बालिकाओं के सुरक्षार्थ व स्वालंबन हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान (फेज-5.0) के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह के आदेशानुसार तथा अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी बिल्सी के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक उघैती के नेतृत्व में चलाए जा रहे वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान एन्टीरोमियो व मिशन
शक्ति फेस 05 के अन्तर्गत आज दिनाँक 01.10.2025 को थाना उघैती पुलिस मिशन शक्ति फेज -5/एन्टीरोमियो टीम द्वारा 04 अभियुक्तगण 1.अमन सिह पुत्र अमोद कुमार सिह नि0 ग्राम टिटौली थाना उघैती जनपद बदायूँ 2. शिवराज पुत्र माहराम सिह नि0 ग्राम नागर पुखरा थाना उघैती जनपद बदायूँ
3.दीपाशु उर्फ मजीत पुत्र अजय कुमार नि0 गन्धरौली थाना उघैती बदायूं 4. इदरीश आलम पुत्र रईस अहमद नि0 ग्राम उगैती गर्वी थाना उघैती बदायूं को अन्तर्गत धारा 170/126/135 BNSS गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
*