सहसवान, बदायूं । नगर पालिका परिषद में बाल्मीकि जयंती के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी डॉ. राजेश कुमार एवं प्रभारी सफाई निरीक्षक अब्दुल फरीद खां द्वारा मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत नगर की महिला सफाई कर्मियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान अधिशासी अधिकारी डा० राजेश कुमार ने समाज सुधारक महर्षि वाल्मीकि के जीवन, उनके आदर्शों एवं समाज में स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला। अधिशासी अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने कहा कि महिला सफाई कर्मी नगर की रीढ़ हैं, जो प्रतिदिन कठिन परिस्थितियों में भी नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने का कार्य करती हैं। इन्हें सम्मानित करना हमारा नैतिक दायित्व है।
CLOSE ADS
CLOSE ADS