बहजोई में कल्कि महोत्सव का प्रारंभ I
L
बड़ा मैदान बहजोई में 6 अक्टूबर 2025 से 13 अक्टूबर तक चलने वाले कल्कि महोत्सव / विकासोत्सव 2025 का शुभारंभ आज प्रथम सत्र में 9:30 से 11:30 बजे माध्यमिक शिक्षा में बदलता उत्तर प्रदेश: प्रोजेक्ट अलंकार कार्यक्रम के साथ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती गुलाब देवी रहीं
जबकि विशिष्ट अतिथि पूर्व एम एल सी परमेश्वर लाल सैनी रहे। कार्यक्रम में मा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के हमशक्ल विकास मोहन्ते जी ने भी प्रतिभाग किया । सर्वप्रथम मुख्य अतिथि मा. माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी जी एवं जिलाधिकारी डॉ राजेन्द्र पैंसिया एवं मुख्य विकास अधिकारी
गोरखनाथ भट्ट एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ तरुण पाठक द्वारा संचारी रोग नियंत्रण अभियान से संबंधित प्रचार वाहन एवं रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित लोगों को संचारी रोग नियंत्रण अभियान से संबंधित शपथ दिलायी गयी।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि तथा जिलाधिकारी डॉ राजेन्द्र पैंसिया एवं पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई तथा मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट एवं अन्य अतिथि गणों द्वारा शुभारंभ किया गया।
सम्मान की नयी परम्परा पंचोपचार ( एक पुष्प, एक पुस्तक, एक परिधान, एक नारियल एवं एक पीतल का पात्र लोटा) द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि तथा अन्य अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया। विद्यालय की बालिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत गाया गया। एक युद्ध नशे के विरुद्ध के अन्तर्गत नशा मुक्ति से संबंधित एक लघु नाटिका भी बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत की गयी।
जिला विद्यालय निरीक्षक सर्वेश कुमार द्वारा माध्यमिक शिक्षा से संबंधित संचालित योजनाओं का प्रस्तुतीकरण किया गया तथा प्रोजेक्ट अलंकार के विषय में भी जानकारी दी गयी। समग्र शिक्षा पर चर्चा की तथा उन्होंने बताया कि जनपद के 7 माध्यमिक विद्यालयों में व्यावसायिक शिक्षा प्रदान की जा रही है जबकि 7 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में आईसीटी लैब की स्थापना की गयी है। इंस्पायर अवार्ड योजना के विषय में भी चर्चा की।
जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि आज से जनपद में दूसरा सम्भल कल्कि महोत्सव/ विकासोत्सव 2025 का शुभारंभ किया जा रहा है।इससे पूर्व 2024 में भी यह महोत्सव मनाया गया था।उन्होंने बताया कि 22 सितम्बर से मा. मुख्यमंत्री ने मिशन शक्ति 5.0 अभियान की शुरुआत की है जिसका थीम है नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन। उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों में शक्ति पुंज ,
शक्ति सम्मान पुंज का गठन किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने शताब्दी संकल्प 2047 विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश पर भी चर्चा की । उन्होंने कहा कि विजन डॉक्यूमेंट तैयार करने के लिए 12 सेक्टर कृषि एवं संबद्ध, पशुधन संरक्षण, औद्योगिक विकास,, आईटी, पर्यटन, नगर एवं ग्राम्य विकास, अवस्थापना, संतुलित विकास, समाज कल्याण ,
स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा एवं सुशासन सेक्टर में कोई भी नागरिक सुझाव दे सकता है। जिलाधिकारी ने कहा कि सम्भल संवाद एप के माध्यम से आप सभी लोग जनपद के विभागों की योजनाओं, विभाग एवं सरकारी अस्पताल, पुलिस थाना, बैंक, एटीएम, आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जिलाधिकारी ने घर घर पुस्तक घर घर वाचन एवं एक पुष्प एवं एक पुस्तक अभियान की विषय में भी जानकारी दी।
जिलाधिकारी ने विद्यालयों में क, ख, ग, घ मिशन तथा ग्राम चौपाल, डीपीएमयू, मोबाइल वैन ,प्रोजेक्ट अलंकार के विषय में भी बताया गया।कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के हमशक्ल विकास मोहन्ते जी ने भी संबोधित किया।
मुख्य अतिथि माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने प्रोजेक्ट अलंकार के विषय में बताया, उन्होंने बताया कि अशासकीय विद्यालयों में भी प्रोजेक्ट अलंकार के अन्तर्गत सुविधा दी जाएंगी। संस्कृत से मान्यता प्राप्त विद्यालय के जीर्णोद्धार को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि बच्चे हमारे देश के आधार हैं
उन्होंने कहा कि आप हमारी विरासत हैं। आप एक मजबूत स्तम्भ हैं। माननीय मंत्री जी ने कार्यक्रम के अन्तर्गत बालिकाओं द्वारा नशा मुक्ति से संबंधित की लघु नाटिका पर चर्चा की उन्होंने कहा कि बच्चों को गलत बच्चों से दूर रहें। जीवन के सिद्धांत होने चाहिए तब ही सफलता प्राप्त होती है। समर्थ उत्तर प्रदेश विकसित उत्तर प्रदेश 2047 के विषय पर चर्चा करते हुए कहा कि 2047 में आप लोग ही विकसित भारत एवं उत्तर प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका
निभाएंगे। विद्यालय के बच्चों से कहा कि पढने में बाधा डालने वाले लोगों के साथ संगत न रखें। मोबाइल का इस्तेमाल अपने व्यक्तित्व के विकास के लिए करें। अभिभावक एवं शिक्षक भी बच्चों की ओर ध्यान दें। कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद स्तर पर माध्यमिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत करायी गयीं प्रतियोगिता में चयनित छात्र एवं छात्राओं को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों तथा जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक तथा मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रथम पुरस्कार के रूप में 51 हजार, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 21 हजार एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में 11 हजार रुपये की धनराशि से संबंधित प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी राम आशीष, परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञान सिंह एवं जिला विद्यालय निरीक्षक सर्वेश कुमार, भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष अंकित जैन तथा जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी रत्नेश कुमार एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी ,विकास वार्ष्णेय,नीरज वार्ष्णेय, चन्द्र सेन छोटू, उपस्थित रहे।