-------------------------
कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण एवं अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
------------------------
कलक्ट्रेट सभागार में
जिलाधिकारी डॉ राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में 6 अक्टूबर से 13 अक्टूबर 2025 तक चलने वाले सम्भल कल्कि महोत्सव/ विकासोत्सव की तैयारियों एवं इसके अंतर्गत होने वाले विभागीय कार्यक्रमों तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के अन्तर्गत कार्यक्रम में लगने वाली विभागीय स्टालों एवं अन्य स्टालों आवंटन के विषय में चर्चा की गयी एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वागत, स्वागत गीत, कार्यक्रम का मिनट टू मिनट, वीवीआईपी एवं दर्शक दीर्घा, पार्किंग व्यवस्था, सफाई व्यवस्था,पेयजल व्यवस्था आदि पर चर्चा की गयी।
विभागीय कार्यक्रमों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की समय सारणी पर भी चर्चा की गयी। दिनांक 06 अक्टूबर 2025 को प्रातः 9.30 बजे से 11:30 बजे तक माध्यमिक शिक्षा मेंc बदलता उत्तर प्रदेश: प्रोजेक्ट अलंकार,मुख्य अतिथि मा.
माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गुलाब देवी जी रहेंगीं। अपराह्न 2 बजे से 3:30 बजे तक मत्स्य सम्मेलन: मत्स्य में रोजगार आत्मनिर्भरता की ओर उत्तर प्रदेश कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें मुख्य अतिथि मा. मत्स्य मंत्री श्री संजय कुमार निषाद जी रहेंगे। सम्भल कल्कि महोत्सव/ विकासोत्सव 2025 कार्यक्रम का शुभारंभ 6 अक्टूबर को ही सांयकाल 6 बजे सांस्कृतिक संध्या के साथ होगा। जिसमें मुख्य अतिथि मा. मंत्री माध्यमिक शिक्षा
गुलाब देवी जी एवं प्रभारी मंत्री मा. होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा धर्मवीर प्रजापति जी तथा मण्डलायुक्त मुरादाबाद आंजनेय कुमार सिंह जी रहेंगे। अन्य दिनों में होने वाले कार्यक्रमों की समय सारणी पर भी चर्चा की गयी तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बड़ा मैदान स्थित कार्यक्रम स्थल का भी स्थलीय निरीक्षण किया, व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, जिला विकास अधिकारी राम आशीष,परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञान सिंह,उप जिलाधिकारी गुन्नौर अवधेश कुमार, उप जिलाधिकारी चंदौसी आशुतोष तिवारी, डिप्टी कलक्टर / प्रभारी अधिशासी
अधिकारी नगर पालिका बहजोई नीतू रानी,डिप्टी कलक्टर निधि पटेल, डिप्टी कलक्टर सौरभ कुमार पाण्डेय एवं डिप्टी कलक्टर रामानुज, जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी रत्नेश कुमार एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।