वीरता स्वाभिमान और स्वतंत्रता की धरती झांसी में उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से सम्मानित हुई नीति शर्मा

Notification

×

All labels

All Category

All labels

वीरता स्वाभिमान और स्वतंत्रता की धरती झांसी में उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से सम्मानित हुई नीति शर्मा

Sunday, October 26, 2025 | October 26, 2025 Last Updated 2025-10-26T13:03:24Z
    Share
वीरता स्वाभिमान और स्वतंत्रता की धरती झांसी में उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से सम्मानित हुई नीति शर्मा

सहसवान स्वर्गीय महेंद्र तिवारी फाउंडेशन झांसी उत्तर प्रदेश द्वारा" द बेस्ट टीचर अवार्ड 2025" का भव्य आयोजन राजकीय संग्रहालय सभागार झांसी में संपन्न हुआ। इस समारोह में देश के विभिन्न राज्यों से चयनित 51 नवाचारी शिक्षकों सहित ब्लॉक दहगमां प्राथमिक विद्यालय जतकी की शिक्षिका रीति शर्मा को शिक्षा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट एवं नावोनवेसी कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर बदायूं जनपद के उच्च प्राथमिक विद्यालय जतकी की शिक्षिका नीति शर्मा को शिक्षा में उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किया गया। उनके कार्यों से न केवल विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़ी है, बल्कि शिक्षकों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत सिद्ध हुए हैं।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संयुक्त शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) झांसी- चित्रकूट मंडल राजू राणा उपस्थित रहे।
विशिष्ट अतिथियों में डॉ. के.बी. त्रिवेदी, पूर्व संपादक प्रेरणा मासिक पत्रिका (उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा प्रकाशित) तथा रति वर्मा डीआईओएस झांसी एवं प्रभारी मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) झांसी-चित्रकूट मंडल शामिल रहे।

समारोह का संयोजन डॉ. अचल सिंह, साधना तिवारी एवं मृतुंजय तिवारी द्वारा किया गया।
शिक्षक करनपाल सिंह ने इस सम्मान के लिए आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह पुरस्कार उनके लिए नहीं, बल्कि उन सभी शिक्षकों के लिए है जो बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close