भाकियू भानू का खत्म हुआ धरना प्रदर्शन प्रशाशन ने मांगो को किया पूरा ग्रामीणों ने किया पुष्प वर्षा

Notification

×

All labels

All Category

All labels

भाकियू भानू का खत्म हुआ धरना प्रदर्शन प्रशाशन ने मांगो को किया पूरा ग्रामीणों ने किया पुष्प वर्षा

Thursday, October 16, 2025 | October 16, 2025 Last Updated 2025-10-16T11:16:51Z
    Share
भाकियू भानू का खत्म हुआ धरना प्रदर्शन प्रशाशन ने मांगो को किया पूरा ग्रामीणों ने किया पुष्प वर्षा

वदायूं -भारतीय किसान यूनियन भानू का ग्रामपंचायत बसावनपुर में 6 अक्टूबर से चल रहा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन अब समाप्त हो चुका है भाकियू भानू के जिला अध्यक्ष अतुल तोमर लगातार किसानों गरीबों के अधिकारों की लड़ाई लड़ रहे है इसी बीच उनके पास एक शिकायत आई जिसमें

 बताया गया था कि ग्रामपंचायत बसावनपुर में एक सामुदायिक स्वास्थ्य उप केंद्र प्रसव है जो कि लगभग 25 वर्षों से बंद पड़ा है जिसे बंद होने की ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और कई बार ग्रामीणों ने शिकायत भी की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई

 जिला अध्यक्ष अतुल तोमर ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी बदायूं को ज्ञापन दिया जिस पर कार्यवाही नहीं हुई इस पर नाराजगी जताते हुए जिला अध्यक्ष अतुल तोमर अपनी टीम के साथ बासवानपुर में ही अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर बैठ गए धरना पर बैठते ही प्रशाशन में हड़कंप मच गया और

 चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अरविंद वर्मा धरना प्रदर्शन पर पहुंचे उन्होंने 15 अक्टूबर तक सभी कार्य अस्पताल के पूर्ण का आश्वासन दिया जिला अध्यक्ष अतुल तोमर ने बताया कि अस्पताल रंग पुताई करके डॉक्टर बैठ रही है और दवाइयां भी दे रही है l प्रशाशन ने हमारी मांग पूरी की लेकिन पानी का नल की मरम्मत एवं बिजली नहीं चालू हुई है इसमें ब्लॉक

 अंबियापुर के वीडियो महोदया को अवगत कराया लेकिन उन्होंने कोई कार्यवाही नहीं की और मुजरिया बिजली घर जेई ने भी कोई सुनवाई नहीं की अध्यक्ष जी बोले कुछ अधिकारी इतने लापरवाह है कि सामाजिक कार्यों में भी देरी करते है

 वाकी इस कार्य से ग्रामीणों में खुशहाली का माहौल बना और भाकियू भानू के जिला अध्यक्ष अतुल तोमर जिला संघटन मंत्री अनिल ठाकुर जिला उपाध्यक्ष नवीन जिला महासचिव विकेश एवं सभी टीम का माल्यार्पण करके पुष्प वर्षा की ग्रामीणों ने कहा भाकियू भानू जिला अध्यक्ष एवं उनकी टीम बहुत सामाजिक कार्य कर रहे है ।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close