नेशनल 24 लाइव न्यूज़ जनपद बरेली
फतेहगंज पूर्वी/33 /11 केवी विद्युत उपकेंद्र फतेहगंज पूर्वी में दिनांक 14 अक्टूबर 2025 की देर रात्रि में मेंनगेट का ताला तोड़कर चोरी कर ली गई। चोरी किए गए सामान में 130 मी पीवीसी केबल 160 मी पीवीसी केबल
180 मी पीवीसी केबल, 90 मी पीवीसी केबल, 600 मी कंडक्टर 200 मी कंडक्टर ,100 mm एवी केबल ,जिससे विभाग को हजारों रुपए की छति हुई है।
उक्त चोरी की सूचना अवर अभियंता राम सिंह यादव , फतेहगंज पूर्वी राम सिंह यादव के द्वारा थाना फतेहगंज पूर्वी प्रभारी को प्रार्थना पत्र के माध्यम से दी गई।