विशेष गंगा स्वच्छता अभियान के अंतर्गत
संवाददाता काशिफ अली खान सहसवान
बदायूं आज 06 अक्टूबर 2025 को जिला गंगा समिति एवं सामाजिक वानिकी प्रभाग, बदायूं के तत्वावधान में, जिलाधिकारी व अध्यक्ष जिला गंगा समिति एवं प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग श्रीमती निधि चौहान तथा डीपीओ जिला गंगा समिति श्री अनुज प्रताप सिंह के निर्देशन में विशेष गंगा स्वच्छता अभियान का सफल आयोजन किया गया।
इस अभियान में आर.टी.एम. सोसायटी फॉर सोशल डेवलपमेंट का सक्रिय सहयोग रहा। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गंगा एवं उसकी सहायक नदियों की स्वच्छता बनाए रखने के प्रति जन-जागरूकता फैलाना था।
इसी क्रम में आज मदर्स पब्लिक स्कूल, बदायूं में स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं को गंगा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई तथा उन्हें स्वच्छता और जल संरक्षण के महत्व से अवगत कराया गया।
कार्यक्रम में छात्रों द्वारा पेंटिंग प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया गया —
प्रथम स्थान: इकरा हसन (कक्षा 6)
द्वितीय स्थान: इल्मा सैफी (कक्षा 8)
तृतीय स्थान: इकरा सैफी (कक्षा 10), शिजा (कक्षा 8), जोया (कक्षा 7)
इस अवसर पर आर.टी.एम. सोसायटी की डायरेक्टर सुश्री रिदा तनवीर,अलीना,लाईबा रफ़त,अबीर खान,अहमद रज़ा फ़राज़ी,मुज़म्मिल चौधरी,निज़ाम खान,जमशेद खान,मुशीर अली,जुनैद खान की उपस्थिति रही।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती दीपशिखा पंत एवं विद्यालय स्टाफ ने भी कार्यक्रम में सहभागिता कर स्वच्छता का संदेश दिया।
अंत में सभी विद्यार्थियों एवं उपस्थित जनसमूह को स्वच्छता बनाए रखने और गंगा संरक्षण का संकल्प दिलाया गया,ताकि आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ और स्वस्थ पर्यावरण सुनिश्चित किया जा सके।