प्रत्येक अभ्यर्थी की होगी बायोमैट्रिक, आइरिश स्कैनिंग
बदायूँ : 06 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य व प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 तथा सहायक वन संरक्षक व क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 को सकुशल रुप से संपन्न कराने के लिए आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रभारी जिलाधिकारी व अपर
जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वैभव शर्मा ने परीक्षा को सकुशल, निर्विघ्न, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाएं। आयोग द्वारा निर्धारित एसओपी का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।
सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में केंद्र व्यवस्थापकों, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट व जोनल मजिस्ट्रेट के साथ 12 अक्टूबर दिन रविवार को 18 परीक्षा केंद्रो पर आयोजित होने वाली पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा की तैयारियों के संबंध में आहूत बैठक
में प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि हर परीक्षा एक नई परीक्षा होती है। इसलिए सभी तैयारियां समय से पूर्ण की जाएं और सभी प्रारूपों का भली प्रकार अध्ययन कर लिया जाए। उन्होंने बताया कि 09 अक्टूबर को मॉक ड्रिल होगी।
उन्होंने बताया कि आगामी 12 अक्टूबर 2025 को जनपद बदायूँ में 18 परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियों में सम्पन्न होगी, प्रथम पाली प्रातः 09ः30 बजे से 11ः30 बजे तथा द्वितीय पाली अपरान्ह 02ः30 बजे से 04ः30 बजे तक होगी। परीक्षा के सफल संचालन हेतु सभी 18 परीक्षा केन्द्रों पर एक-एक केन्द्र व्यवस्थापक की तैनाती की है, साथ ही प्रत्येक केन्द्र के लिए एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं।
उन्होंने प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर साफ सफाई व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, विद्युत की वैकल्पिक व्यवस्था, क्लॉक रूम की व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, अभ्यर्थियों के ठहरने की व्यवस्था, खाद्य सामग्रियों की चेंकिंग व उचित दर पर बिकने की व्यवस्था के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र के आसपास की फोटोकॉपी आदि की दुकानें बंद रहेगी।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरुण कुमार ने बताया कि कार्यदायी संस्था द्वारा 18 परीक्षा केंद्रां पर जिसमें से 05 ग्रामीण क्षेत्रों में है। सभी में सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था कराई जा रही है साथ ही पुरुष व महिला अभ्यर्थियों की तलाशी के लिए अलग-अलग चैंबर बनाए जाएंगे तथा अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक के साथ-साथ आयरिश स्कैनिंग भी होगी।
उन्होंने बताया कि परीक्षा को सकुशल रूप से कराने के लिए 18 सैक्टर व 7 जोन बनाए गए हैं, सभी पर एक-एक मजिस्ट्रेट को नामित किया है। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर 384 कुल 6912 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। इसके अतिरिक्त 04 सैक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट रिवर्ज में रखें गए हैं। परीक्षा के दौरान सभी रिजर्व मजिस्ट्रेट को कलेक्ट्रेट स्थित कंट्रोल रूम में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।
परीक्षा के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के पर्यवेक्षक बनाए गए सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि ओएमआर शीट में से गुलाबी ओएमआर आयोग जाएगी, हरी ओएमआर शीट कोषागार में जमा होगी तथा नीली ओएमआर शीट को परीक्षार्थी अपने साथ ले जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा अपने मुख्यालय पर बनाए गए कंट्रोल रूम पर प्रत्येक परीक्षा केंद्र की लाइव स्ट्रीमिंग को देखा जाएगा तथा जरूरत पड़ने पर अलर्ट मैसेज भी परीक्षा केंद्रो पर भेजा जाएगा।
उन्होंने बताया कि दिव्यांग अभ्यर्थी के लिए प्रत्येक घंटे पर 20 मिनट अतिरिक्त दिए जाएंगे वह दिव्यांग व्यक्ति जो 40 प्रतिशत या उससे अधिक का दिव्यांग है उसकों प्रत्येक घंटे पर 20 मिनट अतिरिक्त दिए जाएंगे। 02 घंटे की परीक्षा में कुल 40 मिनट उसे अधिक मिलेंगे तथा दिव्यांग अभ्यर्थी के मांगे जाने पर किसी भी शैक्षिक स्तर की योग्यता वाले स्क्राइब को दिया जा सकता है।
मास्टर ट्रेनर व प्रधानाचार्य श्री कृष्णा इंटर कॉलेज संदीप भारती ने बताया कि अभ्यर्थियों को अपने से संबंधित परीक्षा केंद्र पर परीक्षा प्रारंभ होने के समय से 45 मिनट पूर्व पहुंचना होगा। उन्होंने बताया कि परीक्षा कक्ष में मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, किसी प्रकार की डिवाइस ले जाना प्रतिबंधित होगा।
प्रत्येक कार्य ब्लैक पॉइंट पेन से होगा। उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए प्रत्येक केंद्र के सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापकों व अन्तरीक्षकों को नो रिलेशन सर्टिफिकेट भी देना होगा।
इस अवसर पर केंद्र व्यवस्थापक, स्टेटिक, सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट, अन्य अधिकारी आदि मौजूद रहे।
----