बिसौली के पारस तिवारी ने 18 हजार फुट की ऊँचाई से छलांग लगाई तोड़ा रिकॉर्ड

Notification

×

All labels

All Category

All labels

बिसौली के पारस तिवारी ने 18 हजार फुट की ऊँचाई से छलांग लगाई तोड़ा रिकॉर्ड

Sunday, December 14, 2025 | December 14, 2025 Last Updated 2025-12-14T15:09:02Z
    Share
बिसौली के पारस तिवारी ने 18 हजार फुट की ऊँचाई से छलांग लगाई तोड़ा रिकॉर्ड
बदायूँ जिले के बिसौली तहसील क्षेत्र के गांव भटपुरा निवासी पारस तिवारी ने एयरक्राफ्ट से 18 हजार फिट की ऊंचाई से उज्जैन में छलांग लगाकर जिले का नाम रोशन किया है। पारस की इस कामयाबी से पूरा परिवार खुश है। 

पारस का कहना है कि वह बहुत जल्द दुनिया की सबसे ऊंची माउंट एवरेस्ट को फतह करेंगे। उज्जैन में छलांग लगाने से पहले पारस तिवारी ने हर हर महादेव बोलते हुए 

कहा कि आज में अपनी ज़िंदगी का सबसे बड़ा जंप लेने जा रहा हूं। डर तो सबको लगता है, लेकिन जो लोग डर को पीछे छोड़कर आसमान की तरफ निकल पड़ते है वही अपने जीवन का असली आनंद उठा पाते हैं।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close