अस्थायी गौशाला हजरतनगर गढ़ी सिरसी, विकास खंड सम्भल, जनपद सम्भल का निरीक्षण अपर निदेशक ग्रेड–1, नियोजन (प्लानिंग), उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किया गया। गौशाला का निरीक्षण मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सम्भल के आदेशानुसार पशु चिकित्सा अधिकारी पवांसा के द्वारा कराया गया।
निरीक्षण के समय ग्राम प्रधान एवं ग्राम सचिव अनुपस्थित पाए गए। गौशाला में कुल 177 गौवंश संरक्षित मिले। सभी गौवंशों की शत-प्रतिशत टैगिंग पाई गई। निरीक्षण के दौरान कोई भी बीमार गौवंश नहीं मिला।
गौशाला परिसर में सफाई व्यवस्था संतोषजनक पाई गई तथा स्वच्छ पेयजल की उचित व्यवस्था उपलब्ध थी।
केयर टेकर उपस्थित पाए गए एवं उनके द्वारा गौवंशों की नियमित देखरेख की जा रही थी।हालांकि, ग्राम सचिव की अनुपस्थिति के कारण भूसा एवं चोकर की पंजिका का अवलोकन नहीं किया जा सका।
इसके अतिरिक्त गौशाला की अन्य सभी व्यवस्थाएं सही एवं संतोषजनक पाई गईं।
निरीक्षण उपरांत आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।