रामपुर। जनपद में पंचायत सहायक/एकाउण्टेन्ट-कम-डाटा इन्ट्री आपरेटर के 19 रिक्त पदों पर चयन हेतु शासनादेश में निर्दिष्ट योग्यता एवं दिशा-निर्देशों के अनुसार आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। रिक्तियों का विवरण एवं आवेदन पत्र का प्रारूप संबंधित ग्राम पंचायत सचिवालय में उपलब्ध है।
आवेदन पत्र जमा करने की निर्धारित अवधि 18 दिसम्बर 2025 से 02 जनवरी 2026 तक रहेगी। अभ्यर्थी अपना आवेदन व्यक्तिगत रूप से अथवा रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से अपनी ग्राम पंचायत, विकास खण्ड कार्यालय अथवा जिला
पंचायतराज अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया की निर्धारित समय-सारणी के अनुसार 15 दिसम्बर से 17 दिसम्बर 2025 ग्राम पंचायत द्वारा भर्ती प्रक्रिया की सूचना का प्रसारण सूचना पट्ट एवं मुनादी के माध्यम से किया जाएगा। 18 दिसम्बर 2025 से 02 जनवरी 2026 अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। 05 जनवरी से 10 जनवरी 2026 जिला पंचायत राज अधिकारी एवं विकास खण्ड कार्यालय में प्राप्त समस्त
आवेदन पत्र संबंधित ग्राम पंचायतों को उपलब्ध कराए जाएंगे। 12 जनवरी से 19 जनवरी 2026 ग्राम पंचायत द्वारा प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच कर श्रेष्ठता सूची (मेरिट लिस्ट) तैयार की जाएगी तथा ग्राम पंचायत की प्रशासनिक समिति से अनुमोदन उपरांत सूची को जिला स्तरीय समिति (सदस्य सचिव जिला पंचायतराज अधिकारी) को प्रेषित किया जाएगा।
20 जनवरी से 27 जनवरी 2026 जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा आवेदन पत्रों का परीक्षण एवं अंतिम संस्तुति की जाएगी। 28 जनवरी से 31 जनवरी 2026 ग्राम पंचायतों द्वारा पात्र अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र निर्गत किए जाएंगे।
जिला पंचायतराज अधिकारी ने बताया कि अभ्यर्थी निर्धारित आवेदन प्रारूप में समस्त सूचनाएँ अंकित कर ही आवेदन प्रस्तुत करें। समस्त चयन प्रक्रिया शासनादेश में दिए गए प्राविधानों के अनुरूप संचालित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि विकास खण्ड चमरौआ की ग्राम पंचायत मुण्डिया खेंडा, फेजनगर, किसरौल, विकास खण्ड सैदनगर की ग्राम पंचायत पहाड़पुर, जगतपुर, विकास खण्ड स्वार की ग्राम पंचायत मिलकताज खां, मेवलाकलां, विकास खण्ड शाहबाद की ग्राम पंचायत नादरगंज, मदारपुर,
चकरपुर कदीम, धुरियाई, विकास खण्ड बिलासपुर की ग्राम पंचायत अलीपुर ठेका, नरायन नगला, रम्पुरा बुजूर्ग, ढाकी, कुंआखेड़ा, गजरौला, बेरखेंडा एवं विकास खण्ड मिलक की ग्राम पंचायत ठिरिया विश्नू के पंचायत सहायकों के पद रिक्त है।