231वें मुख्यमन्त्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया।
14 दिसम्बर 2025 को जनपद सम्भल में 28 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं 05 नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर 231वें मुख्यमन्त्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया।
उक्त मेला सत्रों पर 36 चिकित्सकों एवं 121 पैरा-मेडिकल स्टाफ द्वारा कुल 2508 रोगियों (पुरुष रोगी- 941; महिला रोगी- 1022 एवं 545 बच्चों) का निःशुल्क उपचार गया।
समस्त मेला सत्रों पर आयुष्मान भारत जन-आरोग्य योजना के अन्तर्गत 200 लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड तथा 197 आभा आई.डी. बनाये गये।
जनपद में आयोजित समस्त मेला सत्रों पर बुखार के 237, चर्म रोग के 412, दमा के 333, मधुमेह रोग के 100, नेत्र रोग से सम्बन्धित 16, उच्च रक्तचाप के 53 तथा अन्य रोगों के
मरीज देखे गये। बुखार के सम्बन्ध में 25 मरीजों की मलेरिया की तथा 17 रोगियों की डेंगू की जाँच की गयी; जिसमें सभी संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट ऋणात्मक (Negative) रही।जनपद के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर परिवार नियोजन (फैमिली प्लॉनिंग) सम्बन्धी परामर्श व परिवार नियोजन
सम्बन्धी सामग्री (चॉइस ऑफ बॉस्केट) के लिये अलग से एक काउन्टर बनाये गये।जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में जनपद की समस्त आशाओं के द्वारा सोर्स रिडक्सन एवं संचारी रोगों से बचाव के प्रति जागरुक किया गया तथा एक युद्ध नशे के विरुद्ध के अन्तर्गत 152 व्यक्तियों को तम्बाकू छोड़ो परामर्श भी दिया गया।
जनपद में आयोजित समस्त मेला सत्रों का मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर तरुण पाठक तथा अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा आरोग्य मेला सत्रों का निरीक्षण किया गया।