बहजोई महाविद्यालय बहजोई में मिशन शक्ति 5.0 के अन्तर्गत महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा प्राचार्य डॉ. वीरेन्द्र कुमार गुप्ता के कुशल दिशा-निर्देशन एवं शिक्षिका प्रीति शर्मा और पूजा शर्मा के कुशल नेतृत्व में मंडल स्तर पर आयोजित
युवा उत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत लोक नृत्य (समूह) प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया और प्रतियोगिता में मुरादाबाद मंडल में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं के सम्मान समारोह का आयोजन माहविद्यालय में किया गया | विजयी छात्राओं छवि वार्ष्णेय, गौरी, श्रेया वार्ष्णेय, कनिष्का वार्ष्णेय, ऋषिका, कीर्ति, अंजलि, रवीना गौतम, पिंकी, अनु भारती को महाविद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष लव कुमार सर्राफ, सचिव अजय कुमार ‘आयरन’ प्राचार्य डॉ. वीरेन्द्र कुमार गुप्ता ने सम्मानित किया | विजयी छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए सचिव अजय कुमार आयरन ने आशीर्वाद देते हुए कहा कि महाविद्यालय की छात्राओं ने मंडल स्तर की आयोजित इस प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान पाकर इन छात्राओं ने महाविद्यालय के साथ ही नगर का नाम भी रोशन किया है | इस प्रकार के मंच से विद्यार्थियों को आगे बढ़ने का एक सशक्त माध्यम मिलता है |
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वीरेन्द्र कुमार गुप्ता ने विजयी छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि महाविद्यालय के विद्यार्थी इस प्रकार की प्रतियोगितओं में प्रतिभाग करके अपने अन्दर छुपी हुई प्रतिभा को निखारते है और महाविद्यालय उनकी इस प्रतिभा को एक मंच प्रदान करता है | विद्यार्थियों को इस प्रकार की प्रतियोगितओं में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करना चाहिए,
जिससे उनका चहुंमुखी विकास हो सके | कार्यक्रम में महाविद्यालय के संजय कुमार, गौरव वार्ष्णेय, डॉ. गीता, डॉ. विष्णुदत्त, गीता रानी, नेमपाल सिंह, रामतीरथ, भगवान सिंह चौहान, भुवनेश कुमार, राजीव कुमार आदि सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा |