कोल्हाई चेक पोस्ट को मिला पुलिस चौकी का दर्जा।
मुजरिया=वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ ब्रजेश कुमार सिंह के निर्देशानुसार एस पी देहात हृदेश कठेरिया ने मुजरिया थाना कार्यालय जीर्णोद्धार एवं नवनिर्मित कोल्हाई पुलिस चौकी का उद्घाटन करते हुए जनता से पुलिस के सहयोग की अपील की।अच्छे कार्य के लिए स्टाफ की सराहना की।
मुजरिया थाना प्रभारी निरीक्षक ज्योति सिंह के निर्देशन में क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों के सहयोग से थाना कार्यालय का जीर्णोद्धार कराया गया साथ ही कोल्हाई स्थित पुलिस चेक पोस्ट को पुलिस चौकी का दर्जा मिलते ही चौकी का निर्माण पूर्ण कराया गया।
बुधवार को कार्यालय एवं कोल्हाई स्थित नवनिर्मित पुलिस चौकी का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक ग्रामीण हृदेश कठेरिया द्वारा किया गया।उद्घाटन अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित ग्राम प्रधानों,जन समुदाय को पुलिस के सहयोग की अपील करते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण और महिला सुरक्षा के मद्देनजर महिलाओं संबंधी शिकायतों को प्राथमिकता पर निपटाया जा रहा है।
एस पी देहात ने कहा कि कोल्हाई में हाइवे किनारे चौकी की आवश्यकता को देखते हुए निर्णय लिया गया,चौकी पर चौबीस घंटे पुलिस की तैनाती रहेगी ।चौकी इंचार्ज अनिल कुमार सिंह को व्यवस्था सौंपी गई।
एसपी ग्रामीण हृदेश कठेरिया,क्षेत्राधिकारी सहसवान अशोक कुमार सिंह ने मुजरिया पुलिस की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए बेहतर पुलिसिंग प्रक्रिया अपनाने के निर्देश दिए।
प्रभारी निरीक्षक ज्योति सिंह के मुजरिया थाना प्रभारी का कार्यभार ग्रहण करते ही परिसर की साफ सफाई,कार्यालय जीर्णोद्धार,फरियादियों के लिए टीन शेड जैसे महत्वपूर्ण कार्यों को जनसमुदाय के सहयोग से बहुत जल्दी पूर्ण कराने की सराहना की गई।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख शिशुपाल सिंह,जिला पंचायत सदस्य झंडू भैया,ग्राम प्रधान विपिन मिश्रा,पप्पू शाक्य,श्यौराज सिंह,धनपाल,योगेश तोमर,मुख्तार अब्बास,अतुल कुमार,धर्मेंद्र कुमार,सहित सभी ग्राम प्रधान, क्षेत्र के गणमान्य सदस्य एवं पुलिस के सहयोगी नागरिक उपस्थित रहे।