बी-पैक्स पर कालाबाजारी, ओवररेटिंग व अन्य उत्पादों की टैगिंग पाये जाने पर होगी कडी कार्यवाही

Notification

×

All labels

All Category

All labels

बी-पैक्स पर कालाबाजारी, ओवररेटिंग व अन्य उत्पादों की टैगिंग पाये जाने पर होगी कडी कार्यवाही

Thursday, December 18, 2025 | December 18, 2025 Last Updated 2025-12-18T13:44:21Z
    Share
बी-पैक्स पर कालाबाजारी, ओवररेटिंग व अन्य उत्पादों की टैगिंग पाये जाने पर होगी कडी कार्यवाही

बदायूँ : 18 दिसम्बर। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस समय उर्वरकों का पीक सीजन चल रहा है, और कृषकों में यूरिया व डीएपी की भारी माँग की जा रही है। ऐसे में कृषकों को उनकी

 आवश्यकतानुसार यूरिया व डीएपी उर्वरक उपलब्ध कराने के दृष्टिगत सहकारिता विभाग के अन्तर्गत संचालित सभी बी-पैक्स व उर्वरक बिक्री केन्द्र प्रभारियों को शासन के निर्देशों के क्रम में एआर को-आपरेटिव ने सख्त निर्देश जारी किए हैं 

कि शासन द्वारा दिये गये निर्देशानुसार किसी भी समिति पर उर्वरक की कालाबाजारी, ओवररेटिंग अन्य उत्पादों की टैगिंग न की जाये और न ही किसी कृषक को बिना उनकी इच्छा के प्रमुख उर्वरकों के अलावा कम 

प्रचलित उर्वरक खरीदने के लिये बाध्य किया जाये, अन्यथा की स्थिति में संबंधित सचिव के विरूद्ध कठोर अनुशासनात्मक व विधिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close