रामपुर। अखिल भारतीय मुस्लिम महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष फरहत अली खान ने कहा कि भारतीय महिला का अंगवस्त्र बिहार के मुख्य मंत्री द्वारा खींचा जाना भारतीय महिला जगत का ऐसा अपमान है जिसे किसी भी क़ीमत पर माफ नहीं किया जा सकता।
इससे ऐसा महसूस होता है कि मुख्य मंत्री अपने होशो हवास खो बैठे हैं।
एन डी ऐ सरकार इस पर तुरंत संज्ञान ही नहीं तुरंत कार्यवाही कर महिला सम्मान और विश्वास क़ायम करे।
मुख्य मंत्री पद की गरिमा और उस शपथ का भी अपमान है जो विधायक मंत्री और मुख्य मंत्री लेते हैं।
यह कहना की महिला को नक़ाब या हिजाब लगा कर नहीं आना चाहिए था।
मेरा मानना है कि वहां के जांच अधिकारयों द्वारा जांच के बाद ही उसे भेजा गया होगा।
इसमें गलती महिला की नहीं वहां के सुरक्षा अधिकारी और प्रशासन की है महिला को भारत में महिला माना जाता है न कि हिन्दू या मुस्लिम।
ऐसी घिनौनी हरकत किसी भी जात संप्रदाय या धर्म की महिलाओं के साथ हो उसकी निंदा हर भारतीयों को करना ही पड़ेगा।
मै अपील करूंगा ऐसी अशोभनीय घटना का माननीय प्रधानमंत्री आदरणीय मोदी जी द्वारा जांच कराकर उचित कार्यवाही करें।
जिससे सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और सबको न्याय का नारा सकारात्मक साबित हो।