रामपुर। आपको बता दें जनपद की मिलक तहसील क्षेत्र के गांव रठौंडा में बीते शुक्रवार की रात में
एक गोवंशीय पशु नंदी महाराज को गांव वालों ने घायल अवस्था में देखा । नंदी महाराज को देखकर इसकी सूचना तुरंत गौ रक्षा दल के सेवक अनुभव श्रीवास्तव को दी ।
सूचना मिलते ही गौ रक्षा दल के सेवक अनुभव श्रीवास्तव अपने दल के सभी सदस्यों को लेकर मौके पर पहुंचे एवं उन्होंने नंदी महाराज का उपचार किया। उपचार करने के बाद उन्होंने नंदी महाराज को एक सुरक्षित स्थान पर पहुंचा
कर पुण्य का काम किया। रात 10 बजे उनकी टीम के सदस्य अक्षय पंडित, शैलेश पंडित, रवि शर्मा, अभिषेक पंडित, सुशांत भारद्वाज आदि गौ रक्षा दल के सदस्य उपस्थित रहे।