मुक्ति की देवी है मां सरस्वती
ज्ञान और चेतना का करती है प्रतिनिधित्व
बिसौली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम परसिया में सर्व समाज के सहयोग से चल रहे अथर्ववेद प्राण यज्ञ के तीसरे दिवस में आचार्य आनंद पुरुषार्थ जी मध्य प्रदेश द्वारा बताया गया माता श्रीमती सरस्वती देवी ज्ञान संगीत कला और विद्यार्थी देवी है पुस्तक और माला के साथ कमल या हंस पर विराजमान दिखाया दिखाया जाता है जो पवित्रता ज्ञान और रचनात्मकता का प्रतीक है
और बसंत पंचमी पर मां सरस्वती जी का जीवन जन्म दिवस मनाया जाता है मां सरस्वती जी के चार हाथ जो मन बुद्धि सतर्कता और अहंकार के साथ-साथ चार वेदों का प्रतिनिधित्व करते हैं
वहां श्वेत हंस पवित्रता और विवेक का प्रतीक साथ में वीणा संगीत पुस्तक ज्ञान जप माला एकाग्रता के प्रतीक है माता सरस्वती जीवन के बौद्धिक और रचनात्मक पहलुओकी संरक्षक है जो हमें सही ज्ञान वाणी और कला प्रदान करती हैं
इस मौके पर ठाकुर ओमेंद्र सिंह संजीव मिश्रा एडवोकेट ठाकुर किशोर सिंह टीटू सिंह भूराजसिंह मास्टर जगपाल सिंह ठाकुर जितेंद्र सिंह राकेश सिंह राजेश सिंह प्रताप सिंह मोहर सिंह साधु सिंह मुनेश सिंह राघव के साथ-साथ सभी ग्राम वासियों उपस्थित रहे
कानूनी सलाहकार संजीव मिश्रा की रिपोर्ट बदायूं