ग्राम कोल्हाई मैं राशन वितरण के दौरान दलित कोटा संचालिका से अभद्रता DNT महासभा संगठन ने उठाई कार्रवाई की मांग

Notification

×

All labels

All Category

All labels

ग्राम कोल्हाई मैं राशन वितरण के दौरान दलित कोटा संचालिका से अभद्रता DNT महासभा संगठन ने उठाई कार्रवाई की मांग

Saturday, December 20, 2025 | December 20, 2025 Last Updated 2025-12-20T13:33:58Z
    Share
ग्राम कोल्हाई मैं राशन वितरण के दौरान दलित कोटा संचालिका से अभद्रता DNT महासभा संगठन ने उठाई कार्रवाई की मांग 

बदायूँ मुजरिया क्षेत्र के ग्राम कोल्हाई में जाहरवीर स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित राशन कोटे पर वितरण के दौरान संचालिका संतोष कुमारी के साथ गाली-गलौच व अभद्रता का मामला सामने आया है, जिससे राशन वितरण बाधित हो गया कोटा संचालिका के पति नेत्रपाल सिंह शैलानी ने मुजरिया थाना प्रभारी को दिए शिकायती पत्र में बताया

 कि राशन वितरण के समय गांव के ही राय सिंह ने कम तौल का आरोप लगाकर संचालिका से अभद्र व्यवहार किया और गालियां दीं। आरोप है कि इसी दौरान सतेंद्र सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर जातिसूचक गालियां दीं और धमकी दी संतोष कुमारी का कहना है कि राय सिंह एक दिन पहले अपना राशन ले चुका था, बावजूद इसके दूसरे दिन आकर विवाद किया

 गया। साथ ही सतेंद्र सिंह द्वारा पूर्व से ही परिवार के खिलाफ झूठी शिकायतें कर मानसिक व सामाजिक उत्पीड़न किए जाने का आरोप लगाया गया है नेत्रपाल सिंह ने आरोपियों से जान-माल का खतरा बताते हुए संबंधित लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है

 शनिवार को वर्जन थाना प्रभारी मुजरिया ज्योति सिंह ने बताया कि इस संबंध में एक व्यक्ति का 151 में चालान कर दिया गया है पर दूसरे व्यक्ति का जिसने जाति सूचक गालियां दी थी वह सीओ लेवल का मामला है इस संबंध में सीओ को प्रार्थना पत्र भेजा जा रहा है जांच के बाद ही वह कार्रवाई होगी

रंजीत कुमार प्रदेश अध्यक्ष 
शिवा नायक प्रदेश मीडिया प्रभारी 
नरेंद्र मंडल अध्यक्ष बरेली 
मनोज कुमार जिला अध्यक्ष 
अन्य सभी पदाधिकारी मौजूद रहे
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close