प्रेस नोट दिनाँक 24.01.2026
> थाना जरीफनगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मदारपुर में दो पक्षों के मध्य हुई गम्भीर व जानलेवा मारपीट की घटना से सम्बन्धित 01 मुख्य वांछित अभियुक्त को मय 01 अदद लाठी सहित गिरफ्तार किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह के आदेशानुसार जनपद बदायूँ में चलाये जा रहे वांछित अभियुक्तगण एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही अभियान के अन्तर्गत,अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बदायूँ के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी सहसवान के पर्यवेक्षण में थाना जरीफनगर पुलिस द्वारा मु0अ0स0 317/2025 धारा
191(2)/193(3)/190/115(2)/352/351(2)/110/118(1)/117(3)/105 बीएनएस में वांछित 01 मुख्य अभियुक्त रामपाल पुत्र मैकू निवासी ग्राम मदारपुर थाना जरीफनगर जनपद बदायूँ को ग्राम जरैठा से ग्राम भोयस जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया हैँ । गिरफ्तार अभियुक्त दिनांक 23.12.2025 में ग्राम मदारपुर में भूमि पैमाइश को
लेकर हुई गम्भीर मारपीट एवं झगडे की घटना से सम्बन्धित मुख्य अभियक्त है, जिनके कब्जे से झगडे में प्रयोग किये गये लाठी बरामद किया गया है । अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।