रास डडिया मे कर्पूरी ठाकुर की 102 बी जयंती हर्ष उल्लास के साथ बनाई गई
शनिवार को ऑल इंडिया महापदम नन्द कम्यूनिटी एजुकेटेड एसोंसिएशन कमेटी रामपुर के बैनर तले रासडडिया में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की 102 वी जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई रामपुर जिला अध्यक्ष राम सिंह श्रीवास्तव ने कहा की कर्पूरी ठाकुर हमेशा
जनहित के लिए काम करते रहे उन्होंने अपने समाज को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा समाज के लोगों के साथ खड़े रहे वह बहुत ही गरीब परिवार से थे और बिहार के दो बार मुख्यमंत्री रहे इस मौके पर रमेश चन्द्र श्रीवास्तव महेंद्र पाल श्रीवास्तव
हीरालाल भगवान दास सुमन देवी छत्रपाल श्रीवास्तव गिरेन्द्र वाबू गंगवार जियालाल गंगवार डॉक्टर कुमार सेन गंगवार प्रवेश गंगवार मोहन स्वरूप गंगवार विवेक शर्मा रघुवीर सिंह आर्य पप्पू गंगवार आकाश श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे