भंडारे में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
नगरिया खाता गांव में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया उत्सव
मिलक
क्षेत्र के गांव नगरिया खाता में स्थित करीब 300 वर्ष पुराने मंदिर में रविवार को रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर भव्य धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर गांव में श्रद्धा और उत्साह का माहौल रहा। प्राण प्रतिष्ठा के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम में मेंहदी नगर सहकारी समिति के चेयरमैन शांति स्वरूप यदुवंशी, कुलदीप सैनी, प्रीतम प्रसाद चंद्रवंशी सहित अन्य गणमान्य लोगों ने पहुंचकर आयोजन में सहभागिता की। वहीं गांव के समस्त नगरवासियों ने मिलकर इस धार्मिक उत्सव को हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया।
भंडारे के दौरान मंदिर परिसर में जय श्रीराम और जय सीताराम के जयकारे गूंजते रहे। आयोजन को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिला।