बिनावर, 13 जनवरी 2026:
37वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह (01 जनवरी से 31 जनवरी 2026) के अवसर पर गंगा एक्सप्रेसवे ग्रुप-II की सेफ्टी टीम द्वारा बिनावर पुलिस थाना स्टाफ के सहयोग से सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य सड़क उपयोगकर्ताओं को सुरक्षित यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना था।
कार्यक्रम के दौरान सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों एवं राहगीरों को प्रशंसा स्वरूप गिफ्ट हैम्पर वितरित किए गए, जिससे लोगों में सकारात्मक संदेश गया और नियमों के पालन के लिए प्रोत्साहन मिला। रात्रि समय में वाहनों की दृश्यता बढ़ाने एवं दुर्घटनाओं की संभावना को कम करने के लिए वाहनों पर रेडियम रिफ्लेक्टिव स्टिकर लगाए गए।
इसके साथ ही सड़क सुरक्षा से संबंधित पंपलेट वितरित किए गए, जिनमें हेलमेट, सीट बेल्ट, गति सीमा और सुरक्षित ड्राइविंग जैसे महत्वपूर्ण संदेश शामिल थे। यह संयुक्त पहल आमजन द्वारा सराही गई और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने में सहायक सिद्ध हुई।