मिलक
मिलक कोतवाली पुलिस ने गौवंश संरक्षण कानून के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए नेशनल हाईवे पर एक ट्रक से भारी मात्रा में गौवंशीय खालें बरामद की हैं। पुलिस ने मौके से ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, 17 जनवरी को गौ रक्षा दल रामपुर के सदस्य अंकित कुमार जोशी ने थाना मिलक में लिखित शिकायत दी थी। शिकायत में बताया गया था कि नेशनल हाईवे पर मोगा ढाबा के सामने खड़े एक ट्रक से दुर्गंध आ रही है। जांच करने पर ट्रक संख्या UP12BT9804 में गौवंशीय खालें भरी होने की जानकारी मिली।
प्रार्थना पत्र की जांच उप निरीक्षक मनोज कुमार चौधरी द्वारा की गई। जांच के आधार पर 20 जनवरी को थाना मिलक में मुकदमा संख्या 24/26 धारा 3/5/8 सीएम एक्ट के तहत दर्ज किया गया। मामले की विवेचना निरीक्षक विनोद कुमार द्वारा की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक रामपुर के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध विरोधी अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी मिलक के नेतृत्व में कोतवाली मिलक पुलिस ने 21 जनवरी को कार्रवाई करते हुए अभियुक्त इरशाद पुत्र इसरार, निवासी मोहल्ला काजियान, कस्बा व थाना जानसठ, जनपद मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार कर लिया।
अभियुक्त को चेक पोस्ट रठौंडा से सुबह करीब 11:40 बजे गिरफ्तार किया गया। ट्रक की तलाशी में 4045 छोटी-बड़ी गौवंशीय खालें बरामद हुईं। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर अभियुक्त को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस का कहना है कि अभियुक्त को समय से न्यायालय में पेश किया जाएगा।
गिरफ्तार करने वाली टीम में
निरीक्षक विनोद कुमार
कांस्टेबल नितिन कुमार भास्कर शामिल रहे