राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में रजा पुस्तकालय एवं संग्रहालय में हुआ विचार संगोष्ठी का आयोजन, अपर पुलिस अधीक्षक और युवाओं के बीच हुआ संवाद

Notification

×

All labels

All Category

All labels

राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में रजा पुस्तकालय एवं संग्रहालय में हुआ विचार संगोष्ठी का आयोजन, अपर पुलिस अधीक्षक और युवाओं के बीच हुआ संवाद

Thursday, January 22, 2026 | January 22, 2026 Last Updated 2026-01-22T14:47:45Z
    Share
राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में रजा पुस्तकालय एवं संग्रहालय में हुआ विचार संगोष्ठी का आयोजन, अपर पुलिस अधीक्षक और युवाओं के बीच हुआ संवाद
रामपुर। रज़ा पुस्तकालय एवं संग्रहालय, राष्ट्रीय कला केन्द्र, रामपुर के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर “विकसित भारत 2047 में युवाओं की भूमिका” विषय पर एक विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया । 

 कार्यक्रम में सबसे पहले अपर पुलिस अनुराग सिंह द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ उसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक अनुराग सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं युवाओं से संवाद स्थापित किया गया । 

संवाद के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ने युवाओं को राष्ट्र निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने, अनुशासन, ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया । उन्होंने कहा कि युवा देश की सबसे बड़ी शक्ति हैं और उनकी सकारात्मक सोच व ऊर्जा से ही विकसित भारत 2047 का लक्ष्य साकार किया जा सकता है ।

 संगोष्ठी के दौरान विभिन्न वक्ताओं द्वारा शिक्षा, नवाचार, सामाजिक दायित्व, महिला सशक्तिकरण एवं डिजिटल जागरूकता जैसे विषयों पर अपने विचार रखे गए । कार्यक्रम के अंत में युवाओं से समाज एवं राष्ट्र के प्रति अपनी


 जिम्मेदारियों का निर्वहन करने का आह्वान किया गया । कार्यक्रम में निदेशक रजा पुस्तकालय,नगर के अन्य गणमान्य नागरिक, शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं एवं अन्य सम्मानित लोग उपस्थित रहे ।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close