रामपुर: ग्राम प्रधान की दबंगई से किसान की छह माह की फसल तबाह, भुखमरी की कगार पर परिवार

Notification

×

All labels

All Category

All labels

रामपुर: ग्राम प्रधान की दबंगई से किसान की छह माह की फसल तबाह, भुखमरी की कगार पर परिवार

Tuesday, January 13, 2026 | January 13, 2026 Last Updated 2026-01-13T10:17:42Z
    Share
रामपुर: ग्राम प्रधान की दबंगई से किसान की छह माह की फसल तबाह, भुखमरी की कगार पर परिवार

मिलक (रामपुर)

तहसील मिलक क्षेत्र के ग्राम लाड़पुर में ग्राम प्रधान की दबंगई और मनमानी से एक गरीब किसान की मेहनत पर पानी फिर गया। पीड़ित किसान विजय पाल पुत्र स्वर्गीय लालता प्रसाद की कृषि भूमि में जबरन पक्का नाला बनवा दिए जाने से छह माह की फसल लगातार बर्बाद हो रही है।
पीड़ित किसान का आरोप है कि उसकी आराजी गाटा संख्या 400, जो गांव के किनारे स्थित है, में ग्राम प्रधान ने बिना अनुमति और नियमों को ताक पर रखकर पक्का नाला बनवा दिया। किसान द्वारा बार-बार विरोध करने के बावजूद निर्माण नहीं रोका गया। नाले के पानी से खेत जलमग्न हो गया, जिससे फसल पूरी तरह नष्ट होने लगी।
किसान ने जब इसका विरोध किया तो ग्राम प्रधान ने गाली-गलौज, मारपीट और हाथापाई करते हुए डंडे से हमला कर दिया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। इतना ही नहीं, प्रधान ने नाले का निर्माण आधे में ही छोड़ दिया, जिससे खेत में पानी भराव की समस्या और गंभीर हो गई।
पीड़ित विजय पाल का कहना है कि वह पूरी तरह खेती पर निर्भर है और फसल नष्ट होने से उसका परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गया है। किसान ने इस संबंध में उप जिलाधिकारी, तहसील मिलक को जनसुनवाई पोर्टल आईजीआरएस के माध्यम से प्रार्थना पत्र देकर नाले का रुका हुआ निर्माण पूरा कराए जाने और फसल बचाने की गुहार लगाई है।
अब बड़ा सवाल यह है कि
 क्या प्रशासन ग्राम प्रधान की दबंगई पर लगाम लगाएगा?
क्या पीड़ित किसान को न्याय और मुआवजा मिलेगा?
ग्रामीणों में घटना को लेकर भारी आक्रोश है और प्रशासनिक कार्रवाई का इंतजार किया जा रहा है।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close