बदायूं।
समाजवादी पार्टी के बदायूं संसदीय क्षेत्र से माननीय सांसद आदित्य यादव जी ने थाना उझानी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कुढानरसिंहपुर स्थित मैन्था फैक्ट्री में हुए दर्दनाक हादसे में मृतक तीनों श्रमिकों के परिजनों से उनके घर जाकर मुलाकात की और गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। इस दौरान उन्होंने शोकाकुल परिवारों को ढांढस बंधाया और उन्हें न्याय दिलाने के लिए हर संभव संघर्ष करने का भरोसा दिलाया।
माननीय सांसद श्री आदित्य यादव सर्वप्रथम विधानसभा क्षेत्र बिल्सी के ग्राम वसावनपुर पहुँचे, जहाँ उन्होंने हादसे में मृतक श्रमिक जुगेन्द्र यादव के परिजनों से मुलाकात कर उनकी पीड़ा सुनी और पारिवारिक स्थिति की जानकारी ली। इसके पश्चात वे विधानसभा क्षेत्र शेखूपुर के ग्राम पसेई पहुँचे, जहाँ मृतक विवेक यादव के परिजनों से भेंट कर शोक संवेदना व्यक्त की। तत्पश्चात माननीय सांसद विधानसभा क्षेत्र दातागंज के ग्राम मुडसेना पहुँचे और वहाँ मृतक वीरभान सिंह यादव के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया।
परिजनों से बातचीत के दौरान माननीय सांसद आदित्य यादव जी ने स्थानीय प्रशासन, पुलिस एवं सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन,पुलिस और सरकार की मिलीभगत से पीड़ित परिवारों की आवाज दबाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इतने बड़े हादसे के बाद भी पीड़ित परिवारों को न तो न्याय मिला है
और न ही कोई ठोस सहायता, जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।
माननीय सांसद ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि उनकी सरकार से मांग है कि मैन्था फैक्ट्री हादसे में मृतक श्रमिकों के परिवारों को तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान की जाए, ताकि वे इस कठिन समय में अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकें। साथ ही उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने के लिए
पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच एसआईटी (SIT) से कराई जाए, जिससे सच्चाई सामने आ सके और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो।
माननीय सांसद श्री आदित्य यादव जी ने कहा कि यह हादसा फैक्ट्री प्रबंधन की घोर लापरवाही का परिणाम है, जिसमें निर्दोष श्रमिकों की जान गई है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी पीड़ित परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है
और जब तक उन्हें न्याय और आर्थिक सहायता नहीं मिलती, तब तक उनकी लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि पीड़ितों की मांगों की अनदेखी की गई तो समाजवादी पार्टी सड़क से सदन तक संघर्ष करने से पीछे नहीं हटेगी।
इसके उपरांत माननीय सांसद श्री आदित्य यादव जी अपने संसदीय क्षेत्र के भ्रमण पर निकले। भ्रमण के दौरान उन्होंने विभिन्न गांवों एवं कस्बों में पहुँचकर क्षेत्रवासियों के सुख-दुःख में सहभागिता की। इस दौरान उन्होंने आमजन, समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय लोगों से सीधा संवाद स्थापित कर क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं, जनहित के मुद्दों एवं सुझावों को गंभीरता से सुना।
इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री आशीष यादव, पूर्व विधायक हाजी बिट्टन, पूर्व विधायक प्रेमपाल सिंह, पूर्व विधायक आर.के. शर्मा, सुनील यादव, उदयवीर शाक्य, रजनीश गुप्ता, रचित गुप्ता, सुरेंद्र यादव
, अशोक यादव, किशोरीलाल शाक्य, खजाना देवी, सुरेंद्र सागर, सुशांत सिंह राठौर, सुनीता पाल,पान सिंह प्रमुख, मोतशाम सिद्दीकी,प्रदीप गुप्ता, ताहिर अंसारी, संजीव यादव सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।