श्री राम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आचार्य अभ्यास वर्ग संपन्न

Notification

×

All labels

All Category

All labels

श्री राम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आचार्य अभ्यास वर्ग संपन्न

Sunday, January 18, 2026 | January 18, 2026 Last Updated 2026-01-18T15:19:46Z
    Share
श्री राम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आचार्य अभ्यास वर्ग संपन्न

शिक्षा में गुणवत्ता के लिए क्रिया आधारित शिक्षण परम आवश्यक- सुनील कुमार

बदायूं, मीरा चौकी स्थित श्री राम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आज आचार्य अभ्यास वर्ग का आयोजन किया गया. जिसमें छात्र-छात्राओं को क्रिया आधारित शिक्षण पद्धति का अभ्यास कराया गया.
विद्या भारती ब्रज प्रांत के जिला समन्वयक एवं बरेली संभाग के संभाग निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने नई शिक्षा नीति के अंतर्गत शिशुओं में अंग्रेजी संभाषण, संस्कृत संभाषण, विज्ञान, गणित, हिंदी , सामाजिक विषय एवं सदाचार जैसे विषयों को क्रिया आधारित शिक्षण पद्धति की तकनीक के बारे में आचार्य परिवार को बताया.
श्री सिंह ने फाइंड आउट द वर्ड ऑन ब्लैकबोर्ड, कैच द वर्ड, टच द बोर्ड जैसी अनेक तकनीक विषय को प्रभावी बनाने के बारे में बताया.
संकुल प्रमुख सतीश चंद्र गंगवार ने शिक्षा में गुणवत्ता एवं अंग्रेजी स्पीकिंग की बारीकियों के बारे में बताया.
    
प्रधानाचार्य कालिका प्रसाद गंगवार ने आचार्य परिवार को प्रभावी शिक्षण के बारे में जानकारी दी।
अतिथि परिचय अनुज पटेल ने तथा धन्यवाद आभार कमलेश कुमार ने किया।
इस अवसर पर शिशु शिक्षा समिति ब्रज प्रांत के प्रांत प्रचार प्रमुख राजकुमार सिंह सेंगर, हिमांशु उपाध्याय, शैलेंद्र सिंह, कंचन राठौर ,रुचि चौहान, नेहा राठौर, ज्योति सक्सेना, संतोष रावत, शिवांगी गुप्ता, प्रीति पुंडीर, दीक्षा गोस्वामी, प्रियंका सक्सेना, अचल शर्मा, अशोक कुमार सहित समस्त आचार्य परिवार उपस्थित रहा.
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close