ग्राम रहसैना में भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं ने ग्राम पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवक की मनमानी के विरोध में किया जोरदार प्रदर्शन
रामपुर/मिलक:: भारतीय किसान यूनियन (सुनील) के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारीयों ने तहसील मिलक के गांव रहसैना में भारतीय किसान यूनियन (सुनील) के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोनू शर्मा भारतीय किसान यूनियन (सुनील) के जिला अध्यक्ष रामपुर लालता प्रसाद गंगवार के नेतृत्व में ग्राम पंचायत रहैसेना ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव व रोजगार सेवक की मनमानी के विरोध में जौरदार प्रदर्शन किया। भाकियू सुनील के कार्यकर्ता किसानो ने जमकर नारेबाजी की ।
किसानों को न्याय दो किसानों को जीने दो जो अधिकारी न्यायी है वह हमारा भाई है के गगन भेदी नारे लगाए। भारतीय किसान यूनियन सुनील के जिला अध्यक्ष लालता प्रसाद गंगवार समाजसेवी ने कहा ग्राम पंचायत रहैसेना के ग्राम प्रधान व रोजगार सेवक द्वारा किसानों का उत्पीड़न किया जाता है गांव में विकास के नाम पर कुछ भी नहीं होता जिसकी निष्पक्ष जांच की जाए ग्राम सभा में जो विकास कार्य हुए हैं वह मौके पर नहीं है जिसका पैसा भी निकाल लिया गया है।
पूर्व में नरेगा के नाम पर रातों-रात जेसीबी द्वारा चकरोड डाल दिया गया और मनरेगा के मजदूरों को काम करने का मौका भी नहीं मिला।
जेसीबी के द्वारा किसानों का नुकसान भी हुआ करीब 10 हरे वृक्षों को जेसीबी द्वारा उखाड़ दिया गया सीमेंट के पिलर कांटे के तारों की बाउंड्री को तहस नहस कर दिया गया जिसकी शिकायत किसानों द्वारा
वन विभाग पुलिस प्रशासन तहसील में भी की गई है लेकिन कोई भी निस्तारण नहीं निकला इसके विरोध में आज यह प्रदर्शन किया गया है
, कार्यकर्ताओं ने कहा कि कल 19 जनवरी 2026 सोमवार को भारतीय किसान यूनियन सुनील के पदाधिकारी कार्यकर्ता दिन में 1:00 बजे उच्च स्तरीय जांच व कार्रवाई की मांग के लिए उप जिला अधिकारी मिलक को ज्ञापन सौंपेंगे ।
प्रदर्शन में प्रमुख रूप से
भारतीय किसान यूनियन सुनील के उत्तर प्रदेश के महासचिव पंडित परसोत्तम शर्मा, वीरेंद्र गंगवार, विनोद गंगवार, लालमन लोधी युवा जिला अध्यक्ष मंगल सिंह लोधी, सुनील गंगवार, राजेश मास्टर, पप्पू सैनी, रामगोपाल शर्मा, देवेंद्र गंगवार, हरीश गंगवार, पारस शर्मा, आकाश शर्मा, हरचरन लाल गंगवार आदि मौजूद थे ।