डीएम व एसपी ने संयुक्त रूप से किया काव्य संग्रह “काव्यरश्मि” का विमोचन

Notification

×

All labels

All Category

All labels

डीएम व एसपी ने संयुक्त रूप से किया काव्य संग्रह “काव्यरश्मि” का विमोचन

Tuesday, January 20, 2026 | January 20, 2026 Last Updated 2026-01-20T09:37:51Z
    Share
डीएम व एसपी ने संयुक्त रूप से किया काव्य संग्रह “काव्यरश्मि” का विमोचन
रामपुर। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी एवं पुलिस विद्यासागर मिश्र के द्वारा थाना केमरी में तैनात महिला आरक्षी रश्मि चौहान द्वारा लिखित काव्य संग्रह “काव्यरश्मि” का विधिवत विमोचन किया गया । 

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने पुस्तक का अवलोकन करते हुए रश्मि चौहान के साहित्यिक प्रयासों की सराहना की तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की । उन्होंने कहा पुलिस सेवा के दायित्वों के साथ-साथ साहित्य सृजन जैसे रचनात्मक कार्यों में सहभागिता प्रेरणादायक है

 और इससे समाज में सकारात्मक संदेश जाता है । काव्य संग्रह “काव्यरश्मि” में मानवीय संवेदनाओं, सामाजिक सरोकारों एवं जीवन मूल्यों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया है ।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close