संस्कार भारती का संस्कार महोत्सव कवि सम्मेलन में गूंजा राष्ट्रप्रेम, मुख्यातिथि बिसौली विधायक आशुतोष मौर्य का हुआ भव्य स्वागत!

Notification

×

All labels

All Category

All labels

संस्कार भारती का संस्कार महोत्सव कवि सम्मेलन में गूंजा राष्ट्रप्रेम, मुख्यातिथि बिसौली विधायक आशुतोष मौर्य का हुआ भव्य स्वागत!

Sunday, January 25, 2026 | January 25, 2026 Last Updated 2026-01-25T16:07:05Z
    Share
संस्कार भारती का संस्कार महोत्सव कवि सम्मेलन में गूंजा राष्ट्रप्रेम, मुख्यातिथि बिसौली विधायक आशुतोष मौर्य का हुआ भव्य स्वागत!

बिसौली नगर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में संस्कार भारती के तत्वावधान में संस्कार महोत्सव एवं कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के संयोजक हरगोविंद पाठक एवं विद्यालय प्रबंधक संजीव कुमार यादव द्वारा मुख्य अतिथि बिसौली विधायक आशुतोष मौर्य का पटका व फूलमालाओं से स्वागत किया गया।
मुख्य अतिथि विधायक आशुतोष मौर्य ने मंचासीन कवियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। कवि सम्मेलन में काव्य रस की विविध धाराओं—वीर, ओज, शृंगार और राष्ट्रप्रेम—की प्रभावशाली प्रस्तुतियाँ हुईं। इस अवसर पर कवि विजय कुमार सक्सेना ‘विजय’ की पंक्तियाँ—
“मंदिर में गीता रखो, मस्जिद रखो कुरान।
पर अपने दिल में रखो, केवल हिंदुस्तान।”

—पर श्रोताओं ने जोरदार तालियों से स्वागत किया।
कवि सम्मेलन में भाग लेने वाले कवियों में सतीश समर्थ (मैनपुरी), महेन्द्र यादव (शाहजहाँपुर), जीवन कश्यप ‘अंकुश’ (अलीगढ़), ओजस्वी जौहरी (बिल्सी), विष्णु असावा (बिल्सी), डॉ. गीतम सिंह (उझानी), रमेश चन्द्र मिश्रा (परौली), राजीव उपाध्याय (ढिलवारी), प्रदीप उपाध्याय (सीकरी), 

प्रवीण अग्रवाल ‘नादान’ (बिसौली), विजय सक्सेना (बिसौली), नरेन्द्र प्रताप पाठक ‘अभाषित’ (बिसौली) एवं अर्जुन सिंह ‘तन्हाँ’ (परसिया) शामिल रहे।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रभाव और सांस्कृतिक एकता के संदेश के साथ हुआ। इस अवसर पर प्रदीप रस्तोगी.

 नरेंद्र पांचाल. शिवशंकर पाठक. नीरज शर्मा. प्रेम प्रकाश शर्मा. एसके चक्रवती. हरीश गुप्ता. मनोज गुप्ता. सोनू मिश्रा. पुनीत कुमार शाक्य सहित तमाम लोग उपस्थित रहे!
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close