*दिनॉक-24-01-2026*
बदायूँ पुलिस लाइन परेड ग्राउंड स्थल पर गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाली परेड का फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल का निरीक्षण किया गया।
> *अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के लिए टोलीवार करवाई गयी ड्रिल की कार्यवाही।
> *गणतंत्र दिवस की तैयारियों की समीक्षा कर संबंधित को दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश।
आज दिनॉक 24-01-2026 को रिजर्व_पुलिस_लाइन्स_बदायूँ में आगामी गणतन्त्र दिवस 26 जनवरी 2026 की परेड का फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल का निरीक्षण "डॉ0 बृजेश कुमार सिंह" वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ द्वारा किया गया। रिहर्सल परेड मंच संचालन पूर्व प्रतिसार निरीक्षक "श्री सुमेर सिंह" व नि0 "श्री कमलेश कुमार मिश्र" द्वारा किया गया। प्रथम परेड कमाण्डर क्षेत्राधिकारी उझानी "डॉ0 देवेन्द्र सिंह" द्वारा परेड का संचालन किया गया जिसमें द्वितीय उ0नि0 आदर्श तिवारी व तृतीय महिला उ0नि0 भारती सिंह परेड कमाण्डर सहित सम्पूर्ण परेड प्रतिभागियों द्वारा आज उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया।
रिजर्व_पुलिस_लाइन्स_बदायूँ में गणतन्त्र दिवस पर स्कूल व कॉलेज द्वारा आयोजित होने वाले प्रोग्राम पर पुलिस मॉर्डन स्कूल के छात्र-छात्राओं तथा जनपद के विभिन्न स्कूल से आये छात्र-छात्राओं द्वारा भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया ।
महोदय द्वारा पुलिस लाइन्स के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ 26 जनवरी के परेड की तैयारियों पर विचार विमर्श करते हुए परेड में प्रतिभाग कर रहे प्रतिभागियों एवं स्कूल के छात्र/छात्रओं के अन्य कार्यक्रमों का अवलोकन करते हुए सभी वस्तुओं की उपलब्धता कराये जाने हेतु क्षेत्राधिकारी लाइन्स व प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन्स बदायूँ को गणतंत्र दिवस पर परेड को भव्य सुव्यवस्थित व सुसज्जित बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए ।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ0 ह्रदेश सिंह कठेरिया, अपर पुलिस अधीक्षक नगर विजयेन्द्र द्विवेदी व क्षेत्राधिकारी नगर श्री रजनीश उपाध्याय, क्षेत्राधिकारी उझानी डॉ0 देवेन्द्र कुमार, क्षेत्राधिकारी दातागंज कृष्ण कुमार तिवारी, क्षेत्राधिकारी सहसवान अशोक कुमार, प्रतिसार निरीक्षक श्री इन्द्रजीत सिंह व समस्त थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष व अन्य पुलिस अधि/कर्मी0गण एवं स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा ।