बदायूँ जनपद के उसहैत थाना क्षेत्र अंतर्गत अटेना गंगा घाट पर माघ मास की बसंत पंचमी के पावन अवसर पर गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
तड़के सुबह से ही भक्तों के घाट पर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया, जो देर तक जारी रहा।
श्रद्धालुओं ने विधि-विधान से गंगा स्नान कर पूजा-अर्चना की और पुण्य लाभ अर्जित किया। स्नान पर्व को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आया।
सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र उसहैत थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे। पुलिस द्वारा घाट पर लगातार निगरानी रखी गई, जिससे स्नान कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।