गिग वर्कर्स के लिए डिजिटल व वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम
बदायूं शहर में गिग वर्कर्स को डिजिटल और वित्तीय रूप से जागरूक बनाने के लिए महिंद्रा फाइनेंस और एनआईआईटी फाउंडेशन ने संयुक्त रूप से विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम (खजुरिया ग्राम पंचायत ब्लॉक बिसौली बदायूं) में हुआ, जिसमें प्लंबर, ड्राइवर,
इलेक्ट्रिशियन फार्मर सहित 98 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ NIIT FOUNDATION के मास्टर ट्रेनर नदीम हैदर और ग्राम प्रधान रंजना जी की उपस्थिति में हुआ एनआईआईटी फाऊंडेशन के वित्तीय एवं डिजिटल के प्रमुख प्रशिक्षक नदीम हैदर ने वित्तीय अनुशासन,
बीमा की अहमियत और ऋण समय पर चुकाने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।प्रतिभागियों को डिजिटल धोखाधड़ी से बचने के व्यावहारिक उपाय बताए।
वित्तीय विशेषज्ञ नदीम हैदर ने बचत, निवेश और सरकारी योजनाओं—जैसे सुकन्या समृद्धि योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना—की जानकारी दी एवं इन स्कीम्स में इनरोल करवाने के लिए प्रोत्साहित भी किया।
उन्होंने प्रतिभागियों को ‘डिजिलॉकर’ ऐप इंस्टॉल कराकर दस्तावेज सुरक्षित रखने की प्रक्रिया भी समझाई।
कार्यक्रम के अंत में NIIT FOUNDATION के मास्टर ट्रेनर नदीम हैदर ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए एवं कार्यक्रम से संबंधित बेनिफिट्स एवं उसकी आवश्यकताओं की जानकारी उपस्थित (गिग वर्कर्स ) से प्राप्त की।
इस अवसर पर एनआईआईटी फाउंडेशन से असिस्टेंट ट्रेनर मनोज कुमार, असिस्टेंट ट्रेनर रिदा ख़ान मोबिलाइजर जुनैद ख़ान मोबिलाइजर अंजली सागर , उपस्थित रहे।
कौशल मौर्या ने उपस्थित प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके कुछ बेनेफिशरी के सभी लाभार्थियों ने महिंद्रा फाइनेंस द्वारा
संचालित कार्यक्रम से हुए अपने फायदे एवं गवर्नमेंट स्कीम्स से जुड़ने के बाद हुए लाभों के बारे में बताया तथा इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाने चाहिए, ताकि गिग वर्कर्स न केवल डिजिटल रूप से सशक्त बनें बल्कि वित्तीय मामलों में भी आत्मनिर्भर हो सकें।