बहजोई महाविद्यालय, बहजोई के प्राचार्य डॉ. वीरेन्द्र कुमार गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 20.01.2026 दिन मंगलवार को बी.ए. पंचम सेमेस्टर के मैन और बैक कक्षा के समाजशास्त्र विषय की प्रयोगात्मक परीक्षा एवं दिनांक 21.01.2026 दिन बुधवार को बी.ए. तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर मैन और बैक कक्षा के साथ ही बी.ए.
प्रथम सेमेस्टर बैक कक्षा की राजनीति विज्ञान विषय की प्रयोगात्मक परीक्षा का आयोजन प्रात: 11:00 बजे से महाविद्यालय परीक्षा केन्द्र पर किया जायेगा | समस्त परीक्षार्थी अपने चयनित विषयानुसार प्रयोगात्मक परीक्षाओं में विश्वविद्यालय परीक्षा प्रवेश पत्र,
आधार कार्ड, गत सेमेस्टर की अंकतालिका एवं अन्य प्रयोगात्मक परीक्षा सम्बन्धी प्रपत्रों के साथ निर्धारित समयानुसार सम्मिलित होना सुनिश्चित करें | इसके साथ ही प्राचार्य ने कहा कि विलंब से आने एवं अनुपस्थिति का समस्त
उत्तरदायित्व सम्बन्धित परीक्षार्थी का होगा और सम्बन्धित परीक्षार्थी को अनुपस्थित दर्शाकर अंकों का प्रेषण विश्वविद्यालय को कर दिया जाएगा |