बीएमबीएल जैन कॉलेज में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया

Notification

×

All labels

All Category

All labels

बीएमबीएल जैन कॉलेज में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया

Monday, January 26, 2026 | January 26, 2026 Last Updated 2026-01-26T14:20:03Z
    Share
बीएमबीएल जैन कॉलेज में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया
बहजोई। गणतंत्र दिवस के अवसर पर बीएमबीएल जैन कॉलेज में ध्वजारोहण कार्यक्रम गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। कॉलेज के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार जैन एवं निदेशक संभव जैन द्वारा संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत वातावरण देखने को मिला।

इस अवसर पर अपने संबोधन में डॉ. पवन कुमार जैन ने छात्र-छात्राओं को राष्ट्रप्रेम को सर्वोपरि रखने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि जीवन में अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का पालन भी उतना ही आवश्यक है। प्रत्येक नागरिक को अपने नैतिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए जीवन मूल्यों के प्रति सजग रहना चाहिए। 

उन्होंने पर्यावरण संरक्षण, संस्कृति एवं परिवार की रक्षा, सामाजिक समरसता तथा स्वदेशी भाव को अपनाने का भी आह्वान किया।
कॉलेज के निदेशक संभव जैन ने अपने विचार व्यक्त करते हुए देशप्रेम की भावना को आत्मसात करने पर बल दिया।

 उन्होंने कहा कि शिक्षा देश के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। जब हम स्वयं का विकास करते हैं और स्वयं को शिक्षित करते हैं, तो हमारा परिवार, क्षेत्र और अंततः देश समृद्ध होता है। उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया 

कि वे उच्च एवं तकनीकी शिक्षा के माध्यम से स्वयं को सशक्त बनाएं और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान दें।
कार्यक्रम में फार्मेसी विभागाध्यक्ष नागेश कुमार, 

अनुशासन समिति के प्रमुख डॉ. मनोज कुमार, अखिलेश कुमार, कुश नंदन, नेत्रपाल सिंह, अक्षय राठौर, अंकित कुमार सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close