लखनऊ हाईवे पर कोहरे में तीन वाहन आपस में टकराये

Notification

×

All labels

All Category

All labels

लखनऊ हाईवे पर कोहरे में तीन वाहन आपस में टकराये

Tuesday, January 13, 2026 | January 13, 2026 Last Updated 2026-01-13T14:52:08Z
    Share
लखनऊ हाईवे पर कोहरे में तीन वाहन आपस में टकराये
 एक आदमी हुआ घायल

फतेहगंज पूर्वी।
लखनऊ हाईवे पर मंगलवार सुबह आठ बजे कोहरा होने के कारण उचसिया मोंड के सामने कट के पास एक ट्रक से शाहजहांपुर की तरफ से आ रहा ट्रक टकरा गया ।इसके बाद मौका पाकर दूसरा ट्रक मौके से फरार हो गया।उसी समय थोड़ा आगे एक ट्रक ने फतेहगंज पूर्वी की तरफ से आ रहे टेम्पो में टक्कर मार दी जिसमें बैठे

 करतार निवासी गांव लाईखेड़ा जनपद शाहजहांपुर जो कि हरियाली बाजार के फैक्टरी में मजदूरी करने जा रहे थे करतार के पैरों में चोटें आईं हैं टक्कर मारने वाला ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल के परिजनों को जानकारी दी जिसके बाद परिजन उपचार हेतु 

करतार को ले गए।वही एक ट्रक दुर्घटना ग्रस्त होकर सड़क पर ही खड़ा़ था। पुलिस और एनएचएआइ की पेट्रोलिंग टीम ने क्रेन द्वारा छतिग्रस्त ट्रक को सड़क किनारे करवाया ,तब जाकर कहीं वाहनों का आवागमन सुचारू हो सका।

कुछ देर तक वाहनों को धीरे -धीरे एक साइड से निकलवाया गया।

थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि दो ट्रकों में टक्कर हुई थी किसी के कोई गम्भीर चोट नहीं आयी ।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close