गौवंश ने किसानों की फसल की “कमर तोड़ी”, शिकायतों के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
नगला उदई के किसान परेशान, बीडीओ पर अनदेखी का आरोप)
जनपद रामपुर के विकासखंड मिलक क्षेत्र के ग्राम नगला उदई में आवारा गौवंश किसानों की खड़ी फसल को लगातार नुकसान पहुंचा रहे हैं। इससे गांव के किसानों में भारी आक्रोश है। किसानों का कहना है कि दिन-रात मेहनत कर तैयार की गई फसल को गौवंश चट कर रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इस गंभीर समस्या को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे।
ग्रामीण किसानों ने बताया कि इस संबंध में खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) मिलक राजेश कुमार से लगातार शिकायत की गई, लेकिन अब तक समस्या का समाधान नहीं हुआ। किसानों का कहना है कि कड़ाके की ठंड में खेतों की रातभर रखवाली करना बेहद मुश्किल हो गया है, वहीं दूसरी ओर गौवंश का झुंड खेतों में घुसकर फसलों को बर्बाद कर रहा है।
भारतीय किसान संघ ने भी की शिकायत
भारतीय किसान संघ की ओर से भी समस्या को लेकर कई बार शिकायत की गई, लेकिन किसानों का आरोप है कि प्रशासनिक स्तर पर अब तक कोई संज्ञान नहीं लिया गया।
“बीडीओ तानाशाही रवैया अपनाए हुए हैं”
भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष वीरेश शर्मा ने आरोप लगाया कि खंड विकास अधिकारी अपनी जिम्मेदारी निभाने के बजाय तानाशाह रवैया अपनाए हुए हैं। उन्होंने जिलाधिकारी से मामले में तत्काल हस्तक्षेप कर गौवंश को पकड़वाकर गो-आश्रय स्थल भेजने तथा किसानों की फसल को बचाने की मांग की है।
किसानों की मांग—तत्काल हो कार्रवाई
किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि आवारा गौवंश को जल्द से जल्द गांव से हटाकर फसलों को बचाया जाए, ताकि किसानों को भारी नुकसान से राहत मिल सके।