भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के कार्यकर्ताओं ने जनता से जुड़ी समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को लिखा ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा
रामपुर। शनिवार को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मासिक पंचायत बैठक जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह गंगवार के नेतृत्व में रामपुर कलेक्ट्रेट में संपन्न हुई। किसान ने नारे बाजी की और धरने पर बैठ गए जिसके बाद नगर मजिस्ट्रेट धरना स्थल पर पहुंचे। किसानों ने समस्याओं से अवगत करते हुए ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा। नगर मजिस्ट्रेट ने किसानों
को आश्वासन दिया कि हम आप की समस्याओं का समाधान करवाएंगे। जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह गंगवार ने पंचायत को संबोधित करते हुए कहा की धान खरीद एजेंसियां है उनके द्वारा किसानों की खतौनियों को लेकर उनसे साट गांठ कर धान खरीद की गई है
20% वास्तविक किसानों का धान बमुश्किल खरीदा गया है 80% धान खरीद फर्जी तरीके से की गई है जिसकी सधन एसआईटी द्वारा जांच की जाए।
और पूरे जिले के भूमि अभिलेखों में नामों में त्रुटियां हैं नामों में मामूली अंतर जैसे वर्तनी में मामूली भिन्नता या अन्य छोटी-मोटी त्रुटियों के कारण पटवारी अवैध रूप से किसानों से धन की उगाही कर रहे हैं।
किसान तीन-चार महीने से तहसील के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन कोई समाधान नहीं निकला है इस समस्या के समाधान के लिए ग्राम सचिवालयों में शिविर आयोजित किए जाएं। आगे कहा नहर विभाग सिंचाई विभाग खलिहानों और श्मशान घाटों से संबंधित भूमि पर अवैध कब्जे किए गए हैं PWD विभाग की भूमि पर सड़क किनारे एक धार्मिक स्थल का निर्माण किया गया है। यह मामला मिलक तहसील के गांव से संबंधित है।
चिन्हित कर कब्जा मुक्त कराया जाए। महोदय पिछले लगभग 7– 8 वर्ष पहले जनपद में तीन नए विकासखंड बनाने का प्रस्ताव लखनऊ शासन को भेजा गया था जिसमें टांडा,पटवाई,और मिलक मैं रास डंडिया नया विकास खंड बनाया जाना था जो आज तक नहीं बन पाए विकास की दृष्टि से रास इंडिया विकासखंड बहुत जरूरी है जिसका पुनः प्रस्ताव शासन को भेजा जाए। और कहा कि पूरे जनपद रामपुर के अंतर्गत शाहबाद, मिलक, स्वार
, टांडा सैदनगर, सभी विकास खण्डों मैं विद्युत केंद्रों पर संविदा कर्मियों के द्वारा घरेलू उपभोक्ताओं के घरेलू बिलों में वित्तीय अनियमिता इस कदर की जा रही है जो बिल 300 या 400 के आने चाहिए उन्हें हजारों में निकाला जा रहा है स्थानीय स्तर पर शिकायत के बावजूद कोई निस्तारण नहीं किया जाता है गरीब किसान धक्के खा रहा है इसका गांव स्तर पर समाधान कराया जाए। और कहां पूरे जिले में बंदरों का इतना आतंक है कि किसान व बच्चों को अपना शिकार बना रहे हैं ऐसा ही एक मामला बिलासपुर गेट का है जहां किसान के धान व पॉपलर के पड़े को उजाड़ दिया है और कई बार हमले भी कर चुके है
इन्हें पकड़वा कर जंगलों मैं छुड़वाया जाइए जिसे की किसानों की फासले बच सके। अगर इन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो आने वाली मासिक पंचायत मैं (अराजनैतिक गुट) अनिश्चितकालीन आंदोलन पर मजबूर होगा आंदोलन के दौरान होने वाली किसी भी प्रकार की क्षति की जिम्मेदारी रामपुर प्रशासन की होगी। प्रयागराज में आयोजित राष्ट्रीय चिंतन शिविर में रामपुर जिले के मुद्दों को प्रस्तुत किया जाएगा।
भविष्य की रणनीति संवैधानिक रूप से निर्धारित की जाएगी। इस दौरान रामपाल पटेल,फरीद खां, बाबर खा, फाजिल अंसारी, चौ.राजपाल सिंह, मुताहिर खान, सामी खान, लीलाधर दिवाकर, अली हसन, मोहम्मद यार खा, रियासत खां, शहीद खान, जुनैद खां, राहत अली, अब्दुल रज़्ज़ाक खान सहित अधिक किसान मौजूद रहे।