सहसवान के एक ढाबे पर काम करने वाले नाबालिक 14 वर्षीय युवक के पिता ने लगाया ठावे के मालिक पर अपहरण का आरोप मुकदमा दर्ज।
*सहसवान* थाना कोतवाली दिए प्रार्थना पत्र में युवक के पिता ने बताया है की सहसवान के मोहल्ला शाहबाजपुर चौक बाजार का रहने वाला है प्रार्थी का पुत्र अरबाज जिसकी उम्र 14 वर्ष है
और वह फौजी ढाबा सहसवान पर बर्तन धोने का कार्य करता था 24/06 2022 को छुट्टी लेकर घर पर आए हुआ था लेकिन 25/06/2022 को समय करीब सुबह 11 बजे ढाबे पर जाने को कहते हुए घर से निकल गया परंतु परंतु वह ढाबे पर नहीं पहुंचा
ढाबे के मालिक फराज पुत्र प्यारे ने करीब अपराहन 2 बजे ही घर से निकल गया प्रार्थी ने प्रार्थना पत्र में लिखा है कि तभी से मेरा पुत्र अब तक नहीं मिला है प्रार्थी ने सूचना थाना कोतवाली में दी
आप मेरी सूचना दर्ज करने के लिए अनुरोध किया जिस पर कोतवाली पुलिस ने धारा 363 के तहत के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है जिससे ढाबा स्वामी में हड़कंप मच गया है