*गाय पर बढ़ता जा रहा है अत्याचार ,खामोश बैठा प्रशासन*

Notification

×

All labels

All Category

All labels

*गाय पर बढ़ता जा रहा है अत्याचार ,खामोश बैठा प्रशासन*

Tuesday, June 28, 2022 | June 28, 2022 Last Updated 2022-06-28T13:42:01Z
    Share

*गाय पर बढ़ता जा रहा है अत्याचार ,खामोश बैठा प्रशासन*


National 24 live news
 28/06/2022
 बिसौली
बदायूं मुख्य मार्ग मे आवारा गोवंश को लेकर प्रशासन खामोश बैठा है जिससे गोवंश काफी पीड़ित है ।गोवंश को लेकर किसान भी काफी परेशान है । रात रात बाहर किसान खेत  में  अपनी फसल रखाता  है ।अगर गोवंश किसानों की फसल खाता है तो किसान मारता है रोड पर अगर आते हैं तो वाहन द्वारा टक्कर हो जाती है। शासन द्वारा आदेश दिया गया है की गायों को पकड़वा कर गौशाला में बंद करवा दिया जाए परंतु प्रशासन बिल्कुल मौन बैठा हुआ है ।प्रशासन द्वारा गोवंश को सिर्फ कागजों में ही गौशालाओं में रखा गया है ।जमीनी हकीकत में हर जगह इधर उधर गोवंश अपनी जिंदगी बदतर हाल में जीने को मजबूर हैं।  गायों को पकड़वा कर यदि  गौशाला में बंद करवा दिया जाए जिससे कि गायों को परेशानी ना उठानी पड़े,किसानों की फसल का भी नुकसान न हो और बड़े बाहनो की चपेट में आकर गोवंश की मृत्यु भी न हो परंतु शासन के सख्त निर्देश के बावजूद भी प्रशासन द्वारा पूरी तरह से गोवंश को गौशाला में व्यवस्थापित नहीं किया जा पा रहा है । गोवंश को संरक्षण देने के मामले में प्रशासन पूरी तरह से विफल हो रहा है और प्रशासन की नाकामी के  कारण किसानों को व गोवंश को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। सवाल यह उठता है कि गायों की यह दुर्दशा प्रशासन की अनदेखी में हो रही है या जानबूझकर प्रशासन गायों के संरक्षण देने के हित में कोई कदम नहीं उठा पा रहा है? आखिर कब तक किसानों को गोवंश से अपनी फसल का नुकसान सहना पड़ेगा और कब तक बड़े वाहनों की चपेट में आकर और कटीले तारों से गोवंश को अपनी जान गंवानी पड़ेगी? किसान तो फसल की रक्षा के लिए अपने खेतों में तार लगाता है किंतु गायों की दुर्दशा देखी नहीं जाती ग्राम पंचायत कतगांव में भी गायों की झुंड देखने को मिलेंगे और कई गायों की हालत इतनी खराब है तारों से कटी हुई हैं इसके लिए प्रशासन बिल्कुल मौन है जिला पशु चिकित्सा अधिकारी से कई बार बात होने के बाद भी उन्होंने कोई सख्त कदम नहीं उठाया

बिसौली से संवाददाता 
अतुल कुमार शर्मा की रिपोर्ट
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close