ट्रेन की चपेट में आकर हुई युवक की मौत
रामपुर/उत्तर प्रदेश
रामपुर (एन 24):रामपुर, रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर ट्रेन की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
जनपद रामपुर के रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर बीते सोमवार की शाम एक युवक की मुरादाबाद की ओर जा रही ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई।
सूचना पर पहुंचे जीआरपी के दरोगा नीरज त्यागी ने मृतक के शव को कब्जे में कर आसपास के लोगों से शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई।
तत्पश्चात जीआरपी द्वारा तलाशी लेने पर जेब से मिले आधार कार्ड के द्वारा मृतक की शिनाख्त हुई, जिसमें जनपद बदायूं के कस्वा बिसौली के वार्ड- 10 के निवासी विशाल सक्सेना(28) के रूप में हुई।
इसके के उपरांत जीआरपी ने मामले की सूचना परिजनों को दी। जीआरपी दरोगा नीरज त्यागी ने बताया कि परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है। परिजनों से पूछताछ में पता चला कि युवक रुद्रपुर ससुराल गया था।
वहां से घर वापस आ रहा था शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।