संकुल मीटिंग में निपुण भारत लक्ष्य प्राप्ति पर दिया गया जोर।
सहसवान - न्यायपंचायत तिगरा की संकुल बैठक में शिक्षकों को निपुण भारत अभियान के संबंध में अवगत कराते हुए शिक्षा की गुणबत्ता को बेहतर बनाने की समीक्षा की गई।
संविलियन विद्यालय टेहरा पर आयोजित संकुल की बैठक में संकुल के समस्त विद्यालयों के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया जिसमें प्रत्येक विद्यालय से एक नवाचार व आदर्श पाठ योजना की प्रस्तुति की गई।
संकुल बैठक में पर्यवेक्षण के लिये पहुँचे एआरपी राजन यादव ने विद्यालय में शैक्षिक स्तर को अच्छा बनाने के लिए निपुण भारत के लक्ष्यों को प्राप्त कराना है, विद्यालय में लायब्रेरी का अवलोकन कर सअभी विद्यालयों में अनुपालन करने की सलाह दी।
संकुल शिक्षक फहीम अहमद,रावेश कुमार,अनुपम चौधरी,नीलम रेंडर ने आदर्श पाठ की योजना के क्रियान्वयन की बात कही।
इस मौके पर शम्मी कुमार,वंदना,मीरा वर्मा,शोवित,अंकित ढाका सहित सभी शिक्षक उपस्थित रहे।मीटिंग उपरांत उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष बनने पर राजन यादव का स्वागत भी किया गया।