वर्षो पुरानी जमीन के विवाद में दो पक्षों में हुआ फायरिंग और पथराव।

Notification

×

All labels

All Category

All labels

वर्षो पुरानी जमीन के विवाद में दो पक्षों में हुआ फायरिंग और पथराव।

Monday, June 27, 2022 | June 27, 2022 Last Updated 2022-06-27T11:35:10Z
    Share
वर्षो पुरानी जमीन के विवाद में दो पक्षों में हुआ फायरिंग और पथराव।

सहसवान मुजरिया-थाना क्षेत्र के गांव नैथुआ में दो पक्षों में हुई फायरिंग व पथराव में दोनों तरफ से पांच हुए जख्मी।घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया।माहौल को शांतिपूर्ण रखने के लिए दोनों पक्षो के घर के बाहर पुलिस तैनात कर दी गयी है।

     घटना 30 वर्ष पुरानी जमीन से जुड़ी है जिस ढाई बीघा जमीन पर मुकदमा चल रहा है।एक पक्ष का कहना है कि जमीन हमारे रिश्तेदार की थी वो हमें वसीयत कर गए और हम तभी से इस पर अपने बढिया लगाए हुए हैं,तो दूसरे पक्ष का कहना है कि जमीन हमने खरीदी थी इसी पर पुराना विवाद चला आ रहा है।

     एक ओर यादव पक्ष तो दूसरी ओर मुस्लिम पक्ष आज सुबह अचानक आपस मे भीड़ गये ओर पथराव व फायरिंग भी हुई।

गांव वालों ने बताया कि सोरन व सोहनपाल पुत्रगण मुलू निवासी नैथुआ और बबलू पुत्र हनीफ व उनके भाई के बीच आज झगड़ा इस कदर बढ़ा कि ईट पत्थर चले साथ ही एक पक्ष से हवाई फायरिंग भी की गई।

एक घण्टे चले झगड़े में सोहनपाल का लड़का महावीर,व उनके परिवार के गीतम और पान सिंह घायल हो गए वही दूसरे पक्ष से भी दो जख्मी हुए।

     पुलिस को सूचना मिलने पर भी एक घण्टे चले झगड़े के बाद ही पुलिस मौके पर पहुंची।पुलिस ने घायलों को एम्बुलेन्स से अस्पताल भिजवाया।

गांव में स्थिति को नियंत्रित रखने के उद्देश्य से पुलिस तैनात कर दी गयी।
      पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार इस मामले में दोनों पक्षों में कई बार झगड़े हो चुके हैं।मुचलके कर देने के बाद भी लोग नही मानते है फिर स्थिति वही रहती है।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close